हिन्दी वर्तनी (हिन्दी शब्द शुद्धि)
(Hindi Spelling, Word Correction)
वर्तनी – लिखने की रीति को ‘वर्तनी’ या ‘अक्षरी’ कहते हैं। इसे ‘हिज्जी’ भी कहा जाता है।
वर्तनी का सीधा संबंध उच्चारण से होता है। हिन्दी में जो बोला जाता है वही लिखा जाता है। यदि उच्चारण अशुद्ध होगा तो वर्तनी भी अशुद्ध होगी।
प्राय: अपनी मातृभाषा या बोली के कारण तथा व्याकरण संबंधी ज्ञान की कमी के कारण उच्चारण में अशुद्धियाँ आ जाती हैं जिसके कारण वर्तनी में भी अशुद्धियाँ आ जाती हैं।
नीचे परीक्षाओं की दृष्टि से वर्तनी के महत्त्वपूर्ण अशुद्ध एवं उनके शुद्ध रूप दिये गये है –
अशुद्ध शुद्ध
अलोकिक अलौकिक
अधगति अधोगति
अनुगृह अनुग्रह
अल्हाद आह्लाद
अवन्नहति अवनति
अमावश्या अमावस्या
आशिर्वाद आशीर्वाद
आंसू आँसू
एतिहासिक ऐतिहासिक
ईमारत इमारत
इंदू इंदु
उपरोक्त उपर्युक्त
उज्जवल उज्ज्वल
उलंघन उल्लंघन