वाच्‍य के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

हिन्‍दी वाच्‍य के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

Hindi Voice Important Questions in Hindi

→ ‘अध्‍यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्‍य है –

(A) कर्मवाच्‍य

(B) कर्तृवाच्‍य

(C) भाववाच्‍य

(D) कोई नहीं

→ ‘मुकेश से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्‍य है –

(A) भाववाच्‍य

(B) कर्तृवाच्‍य

(C) कर्मवाच्‍य

(D) कोई नहीं

→ भाववाच्‍य वाला वाक्‍य इनमें से कौन-सा है?

(A) मालती खाना खाती है।

(B) रमेश खाना खा सकता है।

(C) महेश से खाना नहीं खाया जाता।

(D) रक्षा दौड़ नहीं सकती।

→ कर्मवाच्‍य का उदाहरण वाक्‍य है –

(A) राम ने खाना खाया

(B) धावकों से दौड़ा नहीं गया।

(C) किसानों द्वारा फसल काट ली गई है

(D) बच्‍चे घर जा रहे है।

→ कर्तृवाच्‍य का प्रयोग नहीं हुआ है –

(A) महेश स्‍कूल से आ रहा है

(B) अखबार पढ़े जाते है

(C) माली बगीचें में फूल तोड़ रहा है

(D) कुत्ता सारी रात भौंकता रहा।

→ निम्‍नलिखित में ‘कर्मवाच्‍य’ से संबंधित वाक्‍य कौनसा है?

(A) मुझसे खाना नहीं बनाया गया।

(B) वृद्धा रोटी नहीं खा सकी।

(C) किसान खेत जोत रहा था।

(D) छात्र अखबार पढ़ रहे हैं।

→ इनमें ‘कर्तृवाच्‍य’ से संबंधित वाक्‍य कौनसा है?

(A) आरामशीन से लकड़ी काटी जा रही है।

(B) वृद्ध से चला नहीं गया।

(C) लोगों से वह करुण दृश्‍य नहीं देखा गया।

(D) भारत ने एक नया उपग्रह छोड़ा।

→ इनमें से किस वाक्‍य में ‘कर्मवाच्‍य’ नहीं है?

(A) महिलाओं द्वारा गीत गाये जा रहे थे।

(B) मोहन से रोया नहीं गया।

(C) मुझसे पुस्‍तक नहीं पढ़ी गई।

(D) बच्‍चों द्वारा पुस्‍तक पढ़ी जा रही थी।

→ इनमें से किस वाक्‍य में ‘भाववाच्‍य’ है?

(A) गर्मियों में प्रतिदिन नहाया जाता है।

(B) मैं अब और नहीं लिख सकता।

(C) विद्यार्थी देर तक पढ़ते है।

(D) नानी द्वारा कहानी सुनाई गई।

→ ‘कर्तृवाच्‍य’ का उचित उदाहरण है –

(A) मैं पुस्‍तक पढ़ता हूँ।

(B) मुझसे पुस्‍तक पढ़ी जाती है।

(C) पुस्‍तक मेरे द्वारा पढ़ी गई।

(D) मुझसे पुस्‍तक नहीं पढ़ी जाती।

→ ‘उसके द्वारा पत्र लिखा गया’ यह उदाहरण किस वाच्‍य का है?

(A) कर्तृवाच्‍य

(B) कर्मवाच्‍य

(C) भाववाच्‍य

(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

→ निम्‍नलिखित में से भाववाच्‍य का सही उदाहरण है –

(A) उसने गाना गाया

(B) गाना उसके द्वारा गाया गया

(C) मैंने गाना गाया

(D) उससे गाया नहीं जाता

→ कर्तृवाच्‍य में किस क्रिया का प्रयोग होता है?

(A) सकर्मक क्रिया

(B) अकर्मक क्रिया

(C) (a) व (b) दोनों

(D) कोई नहीं

→ जिस वाक्‍य की क्रिया का संबंध कर्ता और कर्म को छोड़कर अन्‍य से हो, ……… वाच्‍य कहलाता है।

(A) कर्तृ

(B) कर्म

(C) भाव

(D) इनमें से कोई नहीं

→ ‘बालाा चित्र बनाती है।’ वाक्‍य में वाच्‍य है –

(A) कर्तृ

(B) कर्म

(C) भाव

(D) ये सभी

→ रमेश से हँसा गया। वाक्‍य है –

(A) कर्तृवाच्‍य

(B) कर्मवाच्‍य

(C) (a) एवं (b) दोनों

(D) भाववाच्‍य

→ भाववाच्‍य में क्रिया सदैव रहती है –

(A) अन्‍यपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन

(B) अन्‍यपुरुष, पुल्लिंग, बहुवचन

(C) मध्‍यमपुरुष, पुल्लिंग, बहुवचन

(D) अन्‍यपुरुष, स्‍त्रीलिंग, एकवचन

→ कर्मवाच्‍य में प्रधानता रहती है –

(A) कर्ता की

(B) कर्म की

(C) भाव की

(D) क्रिया की

→ भाववाच्‍य में प्राय: किन क्रियाओं का प्रयोग होता है?

(A) सकर्मक

(B) अकर्मक

(C) (a) व (b) दोनों

(D) किसी का नहीं

→ ‘रमा से रोया नहीं जाता।’ वाक्‍य में वाच्‍य है –

(A) कर्तृवाच्‍य

(B) कर्मवाच्‍य

(C) भाववाच्‍य

(D) इनमें से कोई नहीं

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *