रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति

रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति

(Fill in the Blanks)

रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति के लिए आवश्‍यक है कि परीक्षार्थियों को शब्‍दों की सही पहचान हो। शब्‍दों की सही पहचान होने पर ही परीक्षार्थी वाक्‍य में दिए गए रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति के लिए उपयुक्‍त शब्‍द चुन सकते हैं। शब्‍दों की सही पहचान के लिए परीक्षार्थियों को एकार्थी, अनेकार्थी, समानार्थी/पर्यायवाची, विलोम/विपरीतार्थी, श्रुतिसम भिन्‍नार्थक आदि शब्‍दों का समुचित ज्ञान होना चाहिए। शब्‍दों से पहचान बढ़ाने का सर्वोत्तम तरीका है कि स्‍तरीय रचनाकारों की रचनाएं पढ़ें तथा वाक्‍य की बनावट एवं शब्‍दों के प्रयोग को समझने की कोशिश करें।

1. दिशाहीनता गंतव्‍य स्‍थान तक पहुँचने में ……….. होती है।

(A) साधक

(B) बाधक

(C) घातक

(D) सहायक

2. विज्ञान ने ऐश्‍वर्य के साधन सुलभ करा दिए हैं, परन्‍तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ………. होती जा रही है।

(A) दुर्गम

(B) दुर्लभ

(C) विलम्‍ब

(D) अलभ्‍य

3. मंच पर अनेक …………. विद्वानों को देखकर दर्शकों ने प्रसन्‍नता प्रकट की।

(A) अभिजात

(B) अज्ञात

(C) विख्‍यात्

(D) कुख्‍यात्

4. इस पुस्‍तक में आचार्य नरेन्‍द्र देव के बहु ………… व्‍यक्तित्‍व को कलात्‍मक ढंग से चित्रित किया गया है।

(A) आगामी

(B) आयामी

(C) अनुगामी

(D) विकल्पित

5. पुरातनवादी पिता के इस फैसले ने आधुनिक पुत्र को ……….. में डाल दिया है।

(A) रहस्‍य

(B) क्रोध

(C) उत्‍सुकता

(D) असमंजस

6. डाकू अपने कृत्‍यों के कारण ……….. होते हैं।

(A) कुख्‍यात्

(B) सुख्‍यात्

(C) ख्‍यात्

(D) विख्‍यात्

7. श्रीकृष्‍ण ने अनेक गुणों का …………. कवि ने अपनी इस कविता में किया है।

(A) ध्‍यान

(B) वर्णन

(C) मनन

(D) चिन्‍तन

8. प्रेमचन्‍द ने अपने ………… उपन्‍यासकारों को बहुत दूर तक प्रभावित किया है।

(A) पूर्ववर्ती

(B) परवर्ती

(C) परिवर्ती

(D) अग्रवर्ती

9. कर्फ्य लगने से सारे शहर में …………. सन्‍नाटा छा गया।

(A) भयावह

(B) विरूप

(C) शाश्‍वत

(D) प्रकम्पित

10. तुलसीकृत ‘रामचरितमानस’ में राम की कथा तो आधिकारिक कथा है और सुग्रीव की कथा ………. कथा है।

(A) निरन्‍तर

(B) अनैतिहासिक

(C) प्रासंगिक

(D) समानान्‍तर

11. विधि का यही ……….. है कि जो जन्‍मा है उसकी मृत्‍यु अवश्‍य होगी।

(A) अनुदेश

(B) प्रावधान

(C) विधान

(D) अध्‍यादेश

12. वैज्ञानिकों ने अब जीवों में ………… गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्‍त कर ली है।

(A) आनुपातिक

(B) अनुश्राविक

(C) आनुषंगिक

(D) आनुवांशिक

13. माननीय न्‍यायाधीश ने वाद को खारिज करते हुए वादी को कोई ……….. नहीं प्रदान किया।

(A) सहायता

(B) पारितोषिक

(C) आश्‍वासन

(D) अनुतोष

14. आणविक भट्ठियाँ असीमित शक्ति का ………… हैं।

(A) साधन

(B) स्रोत

(C) उपकरण

(D) माध्‍यम

15. अत: नम्र ……….. है कि मुझे एक सप्‍ताह का अवकाश प्रदान किया जाए।

(A) विनय

(B) आग्रह

(C) आवेदन

(D) निवेदन

16. भारत की ………… की रक्षा करना प्रत्‍येक भारतीय का कर्त्तव्‍य है।

(A) अन्विता

(B) सुस्मिता

(C) अस्मिता

(D) विस्मिता

17. महात्‍मा गांधी की धर्मनिरपेक्षता के प्रति ……….. सन्‍देह से परे थी।

(A) तटस्‍थता

(B) उदासीनता

(C) निष्‍पक्षता

(D) प्रतिबद्धता

18. मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास-भूमि में ………. कर देती थीं।

(A) परिणत

(B) परिणीत

(C) परिगणित

(D) परित्‍यक्‍त

19. उसने आगन्‍तुकों की समस्‍याओं को ध्‍यानपूर्वक सुना और भली प्रकार से उनका ……… किया।

(A) समर्थन

(B) अन्‍वेषण

(C) समाधान

(D) विश्‍लेषण

20. मैं आपके प्रस्‍ताव का ………. करता हूँ और चाहता हूँ कि इसे सदन के विचारार्थ प्रस्‍तुत किया जाए।

(A) अभिनन्‍दन

(B) अनुमोदन

(C) प्रतिवाद

(D) समर्थन

21. उद्योगी और ……….. व्‍यक्ति ही जीवन में सफलता प्राप्‍त करते हैं।

(A) अभ्‍यस्‍त

(B) अध्‍यवसायी

(C) व्‍यवसायी

(D) आध्‍यात्मिक

22. श्री द्विवेदी इस संस्‍था के एक सक्रिय सदस्‍य हैं और वह सभी कार्यक्रमों में ……….. पूर्वक भाग लेते हैं।

(A) साहस

(B) प्रेरणा

(C) आभार

(D) उत्‍साह

23. आजकल वंदना को कविताएं लिखने की ऐसी धुन ……….. हुई है कि बस जब देखो कागज कलम लिए बैठी रहती है।

(A) उठी

(B) बनी

(C) चली

(D) सवार

24. राजन की बात सुनकर माँ को क्रोध आ गया है वह बोली ”तुम सब लड़कों की नजर सिर्फ बुढ़ी विधवा माँ के पैसों पर है, उसके ………… के बारे में तो कोई कुछ सोचता ही नहीं है”

(A) लालन-पालन

(B) खान-पान

(C) आचरण

(D) भरण-पोषण

25. स्‍वतंत्रता सेनानी पं. चन्‍द्रशेखर आजाद वीरता की मूर्ति थे, और ……….. उनके अंग- अंग से झलकती थी।

(A) स्‍फूर्ति

(B) हँसी

(C) वेदना

(D) कल्‍पना

26. हर एक नागरिक में अपने काम के लिए यह …………. श्रम के प्रति यह श्रद्धा और अपने पेशे के प्रति ईमानदारी के इस भाव का जागरण ही राष्‍ट्र की जीवन-शक्ति का सर्वोत्तम मापदण्‍ड है।

(A) कार्य

(B) अनिष्‍ठा

(C) सम्‍वेदना

(D) रूचि

27. गोली से घायल हो जाने के बाद उस सिंह की युद्ध-प्रवृति और क्रोध की …………. घटने के बजाय और भी प्रखर हो उठी थी, और अब शिकारी महाशय का उससे बचना बड़ा ही कठिन हो गया था।

(A) इच्‍छा

(B) मात्रा

(C) धारणा

(D) कामना

28. पुलिस वालों ने पूरे मकान की अच्‍छी तरह ………… ली तो भी इस घटना का कोई प्रमाण उनके हाथ न लगा।

(A) खोजबीन

(B) तलाशी

(C) साफ-सफाई

(D) हाथापाई

29. ग्‍यारह बजते न बजते सारे गांव में चहल-पहल शुरू हो गई और दूर-दूर से लोग वहाँ तमाशा देखने के लिए ………….. लगे।

(A) सिमटने

(B) भागने

(C) दौड़ने

(D) जुटने

30. उत्तम का पत्र पाकर मेरी खुशी का पारावार न रहा, मेरे बचपन का दोस्‍त जो ठहरा, उसके आने की खबर सुनते ही मैं स्‍मृतियों की सरिता में ……………… लगा।

(A) बलबलाने

(B) डगमगाने

(C) तैरने

(D) उतराने

31. सत्य और अहिंसा का _________ सम्बन्ध है।

(A) भीषण

(B) विकट

(C) घनिष्ठ

(D) निकट

32. मानसरोवर तक पहुँचना _________ है।

(A) निर्गम

(B) दुर्गम

(C) दुर्लभ

(D) दुष्कर्म

33. साम्प्रदायिकता की आग देश में _________ हुई है।

(A) समाई

(B) पनपी

(C) भड़की

(D) लगी

34. भारत की _________ की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।

(A) अन्विता

(B) सुस्मिता

(C) अस्मिता

(D) विस्मिता

35. ताजमहल _________ का अद्भुत नमूना है।

(A) शिल्पकला

(B) मूर्तिकला

(C) चित्रकला

(D) स्थापत्यकला

36. उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख _________ हैं।

(A) कहानीकार

(B) निबंधकार

(C) उपन्यासकार

(D) नाटककार

37. युद्ध-प्रधान एवं राष्ट्र-चेतनापरक कविताओं में _________ की प्रधानता होती है।

(A) ओज गुण

(B) रजोगुण

(C) तमोगुण

(D) सतोगुण

38. मैया मोहि _________ बहुत खिजायो।

(A) आधा

(B) दाऊ

(C) सुदामा

(D) सखा

39. रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं _________ जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।

(A) दर्शन

(B) संगीत

(C) साहित्यिक

(D) चित्रकला

40. मनुष्य मृत्यु को असुन्दर ही नहीं _________ भी मानता है।

(A) अनिवार्य

(B) सुन्दर

(C) त्याज्य

(D) अपवित्र

41. अनथक परिश्रम और सतत _________ से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।

(A) व्यवसाय

(B) अध्यवसाय

(C) समवाय

(D) संकाय

42. केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का _________ नहीं कर सकता।

(A) अमर्ष

(B) उन्मेष

(C) पीयूष

(D) प्रत्यूष

43. देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा _________ है।

(A) दयनीय

(B) अनुकरणीय

(C) शोभनीय

(D) हास्यास्पद

44. जो लोग समय का ख्याल नहीं रखते उनकी _________ की जाती है।

(A) तारीफ

(B) शिकायत

(C) प्रशंसा

(D) निन्‍दा

45. कमल का _________ सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं।

(A) सौम्य

(B) रम्य

(C) सौरभ

(D) सुकुमार

46. विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए हैं, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन _________ होती जा रही है।

(A) दुर्गम

(B) दुर्लभ

(C) विलम्ब

(D) अलभ्य

47. राष्ट्र की _________ के लिए शहीदों ने अपना वलिदान दिया।

(A) दान

(B) शान

(C) आन

(D) बान

48. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े _________ लागूँ पाँय।

(A) काके

(B) वाके

(C) ताके

(D) सबके

49. परछिद्रान्वेषण एक प्रमुख _________ है।

(A) गुण

(B) सगुण

(C) निर्गुण

(D) दुर्गुण

50. यह _________ सदियों से चली आ रही है।

(A) समाटी

(B) परिपाटी

(C) उपपाटी

(D) धरपाटी

51. विश्व में _________ की ही प्रधानता है।

(A) ज्ञान

(B) धर्म

(C) कर्म

(D) वाणी

52. अगर अभाव न हो तो _________ कौन पूछे ?

(A) विचार

(B) भाव

(C) बात

(D) मोल

53. प्रेमचन्द ने अपने _________ उपन्यासकारों को बहुत दूर तक प्रभावित किया है।

(A) पूर्ववर्ती

(B) परवर्ती

(C) परिवर्ती

(D) अग्रवर्ती

54. _________ की तलाश में भटकती हुई महिला जैसे नियति कि चक्रव्यूह में फँस गई है।

(A) सुस्मिता

(B) अस्मिता

(C) विस्मिता

(D) स्मिता

55. वैज्ञानिकों ने अब जीवों में _________ गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।

(A) आनुपातिक

(B) आनुश्राविक

(C) आनुषंगिक

(D) आनुवंशिक

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *