हिन्‍दी : वाक्‍य शुद्धि

हिन्‍दी : वाक्‍य शुद्धि

(Sentence Corrections)

वाक्य, भाषा की अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई होता है। अतएव परिष्कृत में सं के लिए वाक्‍य-शुद्धि का ज्ञान आवश्यक है। वाक्य-रचना में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय से संबंधित या अन्य प्रकार की अशुद्धियाँ हो सकती हैं। नीचे कुछ उदाहरण दिए गए है। प्रत्येक वाक्य में काले (बॉल्‍ड) अक्षरों में छपे शब्द अशुद्ध हैं जिनका शुद्ध रूप उनके सामने कोष्ठक में दिया गया है।

(1) संज्ञा-संबंधी अशुद्धियाँ

1. राष्‍ट्रभाषा के प्रचार में आज-भी बड़े-बड़े संकट हैं। (बड़ी-बड़ी बाधाएँ)

2. रानू ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गायीं। (कड़ियाँ)

3. ताकतवर नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा। (साहस)

4. कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है। (का आधार)

5. शहर की सारी जनसंख्या भूखी है। (जनता)

6. हर समस्या की औषध उसके पास है। (का समाधान)

अ. लिंग-संबंधी अशुद्धियाँ

1. राष्‍ट्रभाषा की शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया। (दी गयी)

2. मुझे नाचने में मजा आती है। (आता)

3. महाकाव्‍य का टीका। (की)

4. देश की सम्मान की रक्षा करो | (के)

5. दंगे में बालक, युवा, नर-नारी सब पकड़ी गयीं। (पकड़े गये)

ब. वचन-संबंधी अशुद्धियाँ

1. उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं। (विद्याएँ)

2. तुम्हारें आँसू से रूमाल भींग गया। (आँसुओं)

3. हमारे सामानों का ख्याल रखियेगा। (सामान)

4. संत-महात्‍मा विविध विषय से परिचित हैं। (विषयों)

5. राजस्‍थानी विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं है। (पुस्तक)

स. कारक-संबंधी अशुद्धियाँ

1. मैंने मोहन को पूछा। (से)

2. सब से नमस्ते। (को)

3. लोगों के अन्‍दर असंतोष फैल गया। (में)

4. अफसर का कमीज। (की)

5. हमारे नये पते से चिट्ठि‍याँ भेजना। (पर)

(2) सर्वनाम-संबंधी अशुद्धियाँ

1. मेरे से मत पूछो। (मुझ से)

2. तेरे को यह बात पसंद नहीं क्‍या? (तुझे)

3. अब मेरे को जाना चाहिए। (मुझे)

4. तुझ को नहीं पहचाना। (आपको)

5. हम उन्होंके पिताजी से जाकर मिले। (उनके)

(3) विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ

1. राकेश को भारी प्यास लगी है। (बहुत)

2. हमें बड़ी भूख लगी हैं। (बहुत)

3. यह एक गहरी समस्या है। (गंभीर)

4. हमारी बहुत हानि हुई। (बड़ी)

5. राजेश अग्रिम बुधवार को आएगा। (आगामी)

(4) क्रिया-संबंधी अशुद्धियाँ

1. वह कमीज डालकर गया है। (पहनकर)

2. पगड़ी पहनकर आओ। (बाँधकर)

3. वह व्‍यक्ति‍ मोटर हाँक सकता है। (चला)

4. सीता ने माला गूँध ली। (गूँथ)

5. हमें यह सावधानी लेनी होगी। (बरतनी)

(5) अव्‍यय-सबंधी अशुद्धियाँ

1. यद्यपि रोहन बीमार था परन्‍तु वह विद्यालय गया। (तथापि)

2. पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गयी है। (विद्वतापूर्वक)

3. यह कपड़े मेरे अनुसार है। (अनुरूप)

4. यह बात कदापि भी सत्य नहीं हो सकती। (कदापि)

(6) पदक्रम-संबंधी अशुद्धियाँ

1. बालकों ने मुख्य अतिथि को एक फूलों की माला पहनाई। (फूलों की एक माला)

2. भीड़ में चार गुजरात के व्यक्ति भी थे। (गुजरात के चार व्‍यक्ति)

3. कई कारखाने के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। (कारखाने के कई कर्मचारियों)

(7) पुनरुक्ति-संबंधी अशुद्धियाँ

1. मैं आपकी मदद कर सकता हूँ बशर्ते कि आप मेरा कहा मानो। (बशर्ते या शर्त है कि)

2. यौवनावस्था की आदतों से बचो। (यौवन या युवा अवस्था)

3. वे लोग परस्पर एक-दूसरे से उलझ पड़े। (परस्पर या एक दूसरे से)

(8) अधिकपदत्व-संबंधी अशुद्धियाँ

काले (बॉल्‍ड) छपे पद अनावश्यक हैं —

1. मनुष्‍य ईश्वर की सबसे उत्कृष्टतम कृति है।

2. कमला नित्य गीता को पढ़ती है।

3. राजेश ने गुप्त रहस्य प्रकट कर दिये।

(9) शब्द-ज्ञान-संबंधी अशुद्धियाँ

1. तोप बड़ा उपयोगी शस्त्र है। (अस्त्र)

2. तलवार बड़ा उपयोगी अस्त्र है। (शस्त्र)

3. सुनिता नित्य गाने की कसरत करता है। (का अभ्यास या का रियाज)

***

वाक्‍य शुद्धि के उदाहरण :-

अशुद्ध वाक्‍य : मोहन बीस तारीख के दिन आयेगा।

शुद्ध वाक्‍य : मोहन बीस तारीख को आयेगा।

अशुद्ध वाक्‍य : वह रोज पानी से पौधों को सींचता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह रोज पौधों को सींचता है।

अशुद्ध वाक्‍य : देश में अराजकता की समस्‍या बढ़ गई है।

शुद्ध वाक्‍य : देश में अराजकता बढ़ गई है।

अशुद्ध वाक्‍य : आपको गीता की पुस्‍तक पढ़नी चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : आपको गीता पढ़नी चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : टेलिविजन की उत्‍पत्ति किसने की?

शुद्ध वाक्‍य : टेलिविजन का आविष्‍कार किसने किया?

अशुद्ध वाक्‍य : वह लोग जा रहे हैं।

शुद्ध वाक्‍य : वे लोग जा रहे हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : तुम तुम्‍हारा नाम बताओ।

शुद्ध वाक्‍य : तुम अपना नाम बताओ।

अशुद्ध वाक्‍य : वे एक अच्‍छे वकील हैं।

शुद्ध वाक्‍य : वे अच्‍छे वकील हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : मौर्यकालीन समय में लोग सुखी थे।

शुद्ध वाक्‍य : मौर्यकाल में लोग सुखी थे।

अशुद्ध वाक्‍य : प्रत्‍येक बच्‍चे को चार-चार केले दे दो।

शुद्ध वाक्‍य : प्रत्‍येक बच्‍चे को चार केले दे दो।

अशुद्ध वाक्‍य : अरावली पर्वतमाला अब हरी-भरी हो गई।

शुद्ध वाक्‍य : अरावली अब हरी-भरी हो गई।

अशुद्ध वाक्‍य : वह प्रात:काल के समय टहलता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह प्रात:काल टहलता है।

अशुद्ध वाक्‍य : आप जैसे सज्‍जन व्‍यक्ति से मिलकर खुशी हुई।

शुद्ध वाक्‍य : आप जैसे सज्‍जन से मिलकर खुशी हुई।

अशुद्ध वाक्‍य : वह मंगलवार के दिन व्रत रखता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह मंगलवार को व्रत रखता है।

अशुद्ध वाक्‍य : कंस की हत्‍या कृष्‍ण ने की।

शुद्ध वाक्‍य : कंस का वध कृष्‍ण ने किया।

अशुद्ध वाक्‍य : हमारे प्रान्‍त के मनुष्‍य मेहनती हैं।

शुद्ध वाक्‍य : हमारे प्रान्‍त के लोग मेहनती हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : सूखे से भूख की समस्‍या खड़ी हो गई।

शुद्ध वाक्‍य : सूखे से भूखमरी की समस्‍या खड़ी हो गई।

अशुद्ध वाक्‍य : मैं तेरे को बता दूंगा।

शुद्ध वाक्‍य : मैं तुम्‍हें बता दूंगा।

अशुद्ध वाक्‍य : वह उसका थैला भूल गया।

शुद्ध वाक्‍य : वह अपना थैला भूल गया।

अशुद्ध वाक्‍य : मैंने आज दिनभर पढ़ा है।

शुद्ध वाक्‍य : मैं आज दिनभर पढ़ा हूँ।

अशुद्ध वाक्‍य : दानादार चाय दीजिये।

शुद्ध वाक्‍य : दानेदार चाय दीजिये।

अशुद्ध वाक्‍य : वह रोज विद्यालय को जाता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह रोज विद्यालय जाता है।

अशुद्ध वाक्‍य : उसने जयपुर को देखा।

शुद्ध वाक्‍य : उसने जयपुर देखा।

अशुद्ध वाक्‍य : ‘बिहारी सतसई’ की हस्‍त से लिखित प्रति सुरक्षित है।

शुद्ध वाक्‍य : ‘बिहारी सतसई’ की हस्‍तलिखित प्रति सुरक्षित है।

अशुद्ध वाक्‍य : वे बड़े चतुर व्‍यक्ति हैं।

शुद्ध वाक्‍य : वे बहुत चतुर व्‍यक्ति हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : मेले में अशोभनीय वातावरण उपस्थित था।

शुद्ध वाक्‍य : मेले में अशोभनीय वातावरण था।

अशुद्ध वाक्‍य : बच्‍चा खाना और दूध पीकर सो गया।

शुद्ध वाक्‍य : बच्‍चा खाना खाकर और दूध पीकर सो गया।

अशुद्ध वाक्‍य : तुम्‍हें मेरी प्रतीक्षा देखनी चाहिए थी।

शुद्ध वाक्‍य : तुम्‍हें मेरी प्रतीक्षा करनी चाहिए थी।

अशुद्ध वाक्‍य : कृष्‍ण भोजन खा चुका है।

शुद्ध वाक्‍य : कृष्‍ण भोजन कर चुका है।

अशुद्ध वाक्‍य : पुलिस को देखकर चोर दुम दबाकर चला गया।

शुद्ध वाक्‍य : पुलिस को देखकर चोर दुम दबाकर भाग गया।

अशुद्ध वाक्‍य : भारतीय सेना के सामने दुश्‍मनों ने हथियार रख दिये।

शुद्ध वाक्‍य : भारतीय सेना के सामने दुश्‍मनों ने हथियार डाल दिये।

अशुद्ध वाक्‍य : मनीष ने मुझे टका सा उत्तर दे दिया।

शुद्ध वाक्‍य : मनीष ने मुझे टका सा जवाब दे दिया।

अशुद्ध वाक्‍य : तुम्‍हारा क्‍या नाम है।

शुद्ध वाक्‍य : तुम्‍हारा क्‍या नाम है?

अशुद्ध वाक्‍य : उसने कहा तुम बुद्धिमान् हो।

शुद्ध वाक्‍य : उसने कहा, ‘तुम बुद्धिमान हो।’

अशुद्ध वाक्‍य : अध्‍यापक ने बच्‍चों के लिए कहानी सुनाई।

शुद्ध वाक्‍य : अध्‍यापक ने बच्‍चों को कहानी सुनाई।

अशुद्ध वाक्‍य : वह शहर का कपड़ा लाकर बेचता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह शहर से कपड़ा लाकर बेचता है।

अशुद्ध वाक्‍य : पार्वती का और शिव का यह मन्दिर प्रसिद्ध है।

शुद्ध वाक्‍य : पार्वती-शिव का यह मन्दिर प्रसिद्ध है।

अशुद्ध वाक्‍य : आज बजट के ऊपर बहस होगी।

शुद्ध वाक्‍य : आज बजट पर बहस होगी।

अशुद्ध वाक्‍य : नरेन्‍द्र के अंकों की औसत अच्‍छी है।

शुद्ध वाक्‍य : नरेन्‍द्र के अंकों का औसत अच्‍छा है।

अशुद्ध वाक्‍य : राम और सीता चली गई।

शुद्ध वाक्‍य : राम और सीता चले गये।

अशुद्ध वाक्‍य : परीक्षा का वर्तमान प्रणाली बदल देना चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : परीक्षा की वर्तमान प्रणाली बदल देनी चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : श्रीमान् क्‍या सोच रहा है?

शुद्ध वाक्‍य : श्रीमान क्‍या सोच रहे हैं?

अशुद्ध वाक्‍य : मैंने गुरु का दर्शन किया।

शुद्ध वाक्‍य : मैंने गुरु के दर्शन किये।

अशुद्ध वाक्‍य : अशोक ने सुरेन्‍द्र को चार बात सुनाई।

शुद्ध वाक्‍य : अशोक ने सुरेन्‍द्र को चार बातें सुनाई।

अशुद्ध वाक्‍य : पेड़ों पर मोर बैठा है।

शुद्ध वाक्‍य : पेड़ पर मोर बैठा है।

अशुद्ध वाक्‍य : उनके एक-एक शब्‍द बहुमूल्‍य थे।

शुद्ध वाक्‍य : उनका एक-एक शब्‍द अमूल्‍य था।

अशुद्ध वाक्‍य : मेरा प्राण संकट में है।

शुद्ध वाक्‍य : मेरे प्राण संकट में हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : ठण्‍डा घड़े का पानी पिलाइए।

शुद्ध वाक्‍य : घड़े का ठण्‍डा पानी पिलाइए।

अशुद्ध वाक्‍य : मैंने तेरे को कितना समझाया।

शुद्ध वाक्‍य : मैंने तुझे कितना समझाया।

अशुद्ध वाक्‍य : अरे, तुम कब आये?

शुद्ध वाक्‍य : अरे! तुम कब आये।

अशुद्ध वाक्‍य : श्रीकृष्‍ण के अनेकों नाम हैं।

शुद्ध वाक्‍य : श्रीकृष्‍ण के अनेक नाम हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : मैं पड़ोसी को लेकर परेशान हूँ।

शुद्ध वाक्‍य : मैं पड़ोसी के कारण परेशान हूँ।

अशुद्ध वाक्‍य : मैं पूरी तरह आप पर निर्भर करता हूँ।

शुद्ध वाक्‍य : मैं पूरी तरह आप पर निर्भर हूँ।

अशुद्ध वाक्‍य : किस गाय का बच्‍चा बीमार है?

शुद्ध वाक्‍य : किस गाय का बछड़ा बीमार है?

अशुद्ध वाक्‍य : वह महिला बड़ी विद्वान थी।

शुद्ध वाक्‍य : वह महिला बड़ी विदुषी थी।

अशुद्ध वाक्‍य : आज दही नहीं जमी।

शुद्ध वाक्‍य : आज दूध नहीं जमा।

अशुद्ध वाक्‍य : इतनी आलस्‍यता ठीक नहीं है।

शुद्ध वाक्‍य : इतना आलस्‍य ठीक नहीं है।

अशुद्ध वाक्‍य : गुरु के ऊपर श्रद्धा रखनी चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : गुरु पर श्रद्धा रखनी चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : वहाँ अनेकों पत्रिकाओं का प्रकाशन होता है।

शुद्ध वाक्‍य : वहाँ अनेक पत्रिकाओं का प्रकाशन होता है।

अशुद्ध वाक्‍य : महादेवी वर्मा श्रेष्‍ठ कवि थी।

शुद्ध वाक्‍य : महादेवी वर्मा श्रेष्‍ठ कवयित्री थी।

अशुद्ध वाक्‍य : उन्‍होंने बनारस में एक धर्मशाला बनवाया।

शुद्ध वाक्‍य : उन्‍होंने बनारस में एक धर्मशाला बनवायी।

अशुद्ध वाक्‍य : उन्‍हें बड़ी यातनाएं दी गईं।

शुद्ध वाक्‍य : उन्‍हें कठोर यातनाएं दी गई।

अशुद्ध वाक्‍य : आपका कमीज फट गया।

शुद्ध वाक्‍य : आपकी कमीज फट गई।

अशुद्ध वाक्‍य : हिमालय पर्वत सबसे ऊँचा पर्वत है।

शुद्ध वाक्‍य : हिमालय सबसे ऊँचा पर्वत है।

अशुद्ध वाक्‍य : दवा रोग को समूल से नष्‍ट करती है।

शुद्ध वाक्‍य : दवा रोग को समूल नष्‍ट करती है।

अशुद्ध वाक्‍य : उसने अध्‍यक्ष को निवेदन किया।

शुद्ध वाक्‍य : उसने अध्‍यक्ष से निवेदन किया।

अशुद्ध वाक्‍य : उसने मुझे गाली निकाली।

शुद्ध वाक्‍य : उसने मुझे गाली दी।

अशुद्ध वाक्‍य : पूज्‍यनीय पिताजी आ रहे हैं।

शुद्ध वाक्‍य : पूजनीय पिताजी आ रहे हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : मैं आपके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करता हूँ।

शुद्ध वाक्‍य : मैं आपके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करता हूँ।

अशुद्ध वाक्‍य : शरणागत में आए व्‍यक्ति की रक्षा करनी चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : शरण में आए व्‍यक्ति की रक्षा करनी चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : मेरे को पुस्‍तक चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : मुझे पुस्‍तक चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : साहित्‍य और जीवन का घनघोर संबंध है।

शुद्ध वाक्‍य : साहित्‍य और जीवन का घनिष्‍ठ संबंध है।

अशुद्ध वाक्‍य : एक पानी का गिलास दीजिए।

शुद्ध वाक्‍य : पानी का एक गिलास दीजिए।

अशुद्ध वाक्‍य : उन्‍हें सादरपूर्वक ले आइए।

शुद्ध वाक्‍य : उन्‍हें सादर ले आइए।

अशुद्ध वाक्‍य : शिकारी ने उस पर गोली चलाई पर शेर बच गया।

शुद्ध वाक्‍य : शिकारी ने शेर पर गोली चलाई, पर वह बच गया।

अशुद्ध वाक्‍य : रविवार के दिन तो सभी जगह अवकाश होता है।

शुद्ध वाक्‍य : रविवार को तो सभी जगह अवकाश होता है।

अशुद्ध वाक्‍य : नगेन्‍द्र जी हिन्‍दी के लब्‍ध प्रतिष्‍ठ विद्वान हैं।

शुद्ध वाक्‍य : नगेन्‍द्र जी हिन्‍दी के लब्‍ध प्रतिष्‍ठ विक्षन हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : आदरणीय बहन जी कहाँ हैं?

शुद्ध वाक्‍य : आदरणीया बहन जी कहाँ हैं?

अशुद्ध वाक्‍य : एक पानी का गिलास दीजिए।

शुद्ध वाक्‍य : पानी का एक गिलास दीजिए।

अशुद्ध वाक्‍य : इसके बाद फिर क्‍या हुआ?

शुद्ध वाक्‍य : इसके बाद क्‍या हुआ?

अशुद्ध वाक्‍य : चिन्‍ता एक भयंकर व्‍याधि है।

शुद्ध वाक्‍य : चिन्‍ता एक भयंकर आधि है।

अशुद्ध वाक्‍य : राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार भेंट किए।

शुद्ध वाक्‍य : राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार प्रदान किए।

अशुद्ध वाक्‍य : विख्‍यात आतंकवादी मारा गया।

शुद्ध वाक्‍य : कुख्‍यात आतंकवादी मारा गया।

अशुद्ध वाक्‍य : एक खाने की थाली लगाओ।

शुद्ध वाक्‍य : खाने की एक थाली लगाओ।

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *