लोकोक्तियों एवं मुहावरों के प्रश्‍न

लोकोक्तियों एवं मुहावरों के प्रश्‍न

(Idioms & Phrases Questions in Hindi)

→ ‘हाथ को हाथ न सूझना’ का अर्थ है –

(A) भ्रम में पड़ जाना

(B) खोये रहना

(C) घना अँधेरा होना

(D) चोट लगना

→ ‘आँखें चुराना’ का अर्थ है –

(A) कतराना

(B) धोखा देना

(C) ठगना

(D) चाल चलना

→ ‘कान काटना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) कटखना होना

(B) चतुर होना

(C) मूर्ख होना

(D) विनम्र होना

→ ‘सिर सहलाए भेजा खाए’ का अर्थ है –

(A) एकदम निकट आकर शोरगुल करना

(B) किसी के सिर पर सवार होना

(C) दोस्‍त बनकर हानि पहुँचाना

(D) चापलूसों के कहने को करना

→ ‘हाथ कंगन को आरसी क्‍या’ का अर्थ है –

(A) बिल्‍कुल पढ़ा-लिखा न होना

(B) विद्वान को धन की आवश्‍यकता नहीं

(C) सुन्‍दर महिला को जेवर की जरूरत नहीं

(D) प्रत्‍यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं

→ ‘जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्‍या जाने पीर पराई’ लो‍कोक्ति का क्‍या अर्थ है –

(A) दयालु होना

(B) दूसरे के कष्‍ट का अनुभव करना

(C) कठोर होना

(D) जिसके ऊपर बीतती है वह जानता है

→ ‘जस दूल्‍हा तस बनी बरात’ कहावत का अर्थ सही अर्थ है –

(A) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है

(B) सुन्‍दर वस्‍तु के साथ ही सुन्‍दर वस्‍तु का मेल होना

(C) सभी साथी एक ही जैसे

(D) बेढंगा होना

→ ‘अशर्फी की लूट और कोयले पर छाप।’ कहावत का सही अर्थ होगा –

(A) विद्वान और मूर्ख के अन्‍तर का अभाव

(B) बहुमूल्‍य वस्‍तु को नष्‍ट होने देना और तुच्‍छ की सुरक्षा करना

(C) कंजूस होना

(D) दूसरे का धन लूटकर अपनी संपत्ति को बढ़ाना

→ ‘अधजल गगरी ………… जाय।’ लोकोक्ति में जो शब्‍द छूट गया है, उसे पूरा करें।

(A) फैलत

(B) लुढ़कत

(C) उछलत

(D) छलकत

→ ‘किसी अच्‍छे काम को करते हुए विपत्ति आ जाना।’ लोकोक्ति का अर्थ होगा –

(A) होम करते हाथ चलना

(B) सिर मुंडाते ही ओले पड़ना

(C) न अंधे को न्‍यौता दो न दो जने आएँ

(D) पाव भर चून चौधारा रसोई

→ ‘चौर की दाढ़ी में तिनका’ कहावत का सही अर्थ होगा –

(A) चोर आडम्‍बर दिखाता है

(B) चोर साधारण जन से अधिक दान करता है

(C) अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

→ अपनी अकुशलता छिपाने के लिए बहाने बनाने का भावार्थ व्‍यक्‍त करने वाली लोकोक्ति है –

(A) न नौ मन तेल होना, न राधा नाचेगी

(B) नौ दिन चले अढ़ाई कोस

(C) नाच न जाने आँगन टेढ़ा

(D) न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी

→ ‘एक लकड़ी से हाँकना’ मुहावरे के सही अर्थ विकल्‍प का चयन कीजिए –

(A) मूर्ख बनाना

(B) गधे को घोड़ा बनाना

(C) तानाशाह होना

(D) अच्‍छे-बुरे की पहचान न करना

→ ‘थाली का बैंगन होना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) उद्धार होना

(B) जिसका अपना कोई विचार न हो

(C) व्‍यंग्‍य वचन बोलना

(D) कष्‍ट देना

→ निम्‍नलिखित मुहावरों में ‘शीघ्र नष्‍ट हो जाने’ का आशय किस मुहावरे में है?

(A) अंग-अंग ढीला होना

(B) ओस का मोती होना

(C) पका आम होना

(D) बाँबी में हाथ डालना

→ ‘ईर्ष्‍या से जलना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है –

(A) छाती पर मूंग दलना

(B) छाती पर पत्‍थर रखना

(C) छाती पर सांप लोटना

(D) छाती ठोंकना

→ ‘बन्‍दर क्‍या जाने अदरक का स्‍वाद’ कहावत का अर्थ है-

(A) बन्‍दर को अदरक का स्‍वाद मालूम नहीं होता।

(B) पागल व्‍यक्ति अच्‍छी वस्‍तु फेंक देता है।

(C) बन्‍दर के मुख के स्‍वादेन्द्रियाँ नहीं होती।

(D) गुणहीन व्‍यक्ति अच्‍छी वस्‍तु का भी अनादर करता है।

→ ‘बाल की खाल निकालना’ मुहावरे का भावार्थ है –

(A) व्‍यर्थ परिश्रम करना

(B) अनावश्‍यक सूक्ष्‍म विश्‍लेषण करना

(C) बहुत मेहनत का काम करना

(D) बालों को नोचना

→ ‘चाँदी का जूता’ का सर्वाधिक उपयुक्‍त अर्थ है –

(A) महंगी वस्‍तु

(B) रिश्‍वत

(C) अनुपयोगी वस्‍तु

(D) अमीरी का दिखावा

→ ‘काला मुँह होना’ का अर्थ है –

(A) चेहरे पर रंग लग जाना

(B) होली खेलना

(C) जिसका मुँह काले रंग का हो

(D) बदनाम होना

→ ‘अंगारे उगलना’ मुहावरे का सही अर्थ है –

(A) कठोर वचन कहना

(B) मुँह से अंगारे निकलना

(C) ज्‍वालामुखी फूट पड़ना

(D) आग का फैल जाना

→ ‘कलेजा फटना’ मुहावरे का सही अर्थ है –

(A) हृदय का विदीर्ण हो जाना

(B) असहनीय दुख होना

(C) मृत्‍यु हो जाना

(D) हृदय का कमजोर हो जाना

→ ‘गड़े मुर्दे उखाड़ना’ का अभिप्राय है –

(A) व्‍यर्थ श्रम करना

(B) कब्रिस्‍तान से शरारत करना

(C) अंतिम संस्‍कार करना

(D) पुरानी बातों को दोहराना

→ ‘भीगी बिल्‍ली होना’ का अभिप्राय है –

(A) भीग जाना

(B) बिल्‍ली की अवाज निकालना

(C) डर जाना

(D) सर्दी लग जाना

→ ‘मैं तुम सबको खूब समझता हूँ, तुम सब एक जैसे हो’ के लिए उपयुक्‍त लोकोक्ति है –

(A) चोर-चोर मौसरे भाई

(B) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे

(C) केर-बेर का संग

(D) जैसे नागनाथ वैसे साँपनाथ

→ ‘अन्‍धा गाए बहरा बजाए’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) अन्‍धे गाने – बजाने में उस्‍ताद होते हैं।

(B) दो मूर्खों का एक साथ कोई कार्य करना

(C) अन्‍धे संगीतप्रिय होते हैं।

(D) अन्‍धे और बहरे सुर – ताल मिलाकर गाते हैं।

→ “हाथी के पाँव में सबका पाँव” लोकोक्ति का अर्थ है?

(A) हाथी एक बलशाली जानवर हैं

(B) हाथी के घर पैर में बड़ी मेहता है

(C) बड़ो के रहते छोटो को क्‍यो पूछना

(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

→ “सबसे अलग स्थिति” किस लोकोक्ति का अर्थ हैं?

(A) ढ़ाक के तीन पात

(B) तु डाल डाल, मैं पात पात

(C) तीन लोक से मथुरा न्‍यारी

(D) इनमें से कोई नहीं

→ “इक नागिन अरू पंख लगायी” लोकोक्ति का सही अर्थ हैं?

(A) नागिन के पंख लग जाना

(B) अत्‍यधिक जहर चढना

(C) एक दोष के साथ दूसरे का जुड़ जाना

(D) इनमें से कोई नहीं

→ ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ लोकोक्ति का अर्थ होगा –

(A) मनमानी करना

(B) नकली वस्‍तु देना

(C) दोहरा लाभ होना

(D) बहुत चतुर व्‍यापारी बनना

→ ‘एक अनार सौ बीमार’ लोकोक्ति का अर्थ हैं?

(A) बीमार के लिए अनार आवश्‍यक है।

(B) चीज थोड़ी और चाहने वाले अधिक है।

(C) अनार बहुत महंगे हैं।

(D) एक काम से कई लाभ होना।

→ ‘बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) पीला पड़ना

(B) रोड़ा अटकाना

(C) बरस पड़ना

(D) दाँतों में जीभ होना

→ ‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुक्‍त अर्थ है –

(A) बहती गंगा में हाथ धोना

(B) आकाश-पाताल एक करना

(C) फूला न समाना

(D) अंगारों पर पैर रखना

→ ‘घी के दिए जलाना’ मुहावरे का सही अर्थ है –

(A) दीपावली मनाना

(B) खुशियाँ मनाना

(C) रईसी प्रकट करना

(D) अपने को विशिष्‍ट समझना

→ निम्‍नलिखित मुहावरों में से किस मुहावरे के सामने लिखित अर्थ सही नहीं है?

(A) बालू की भींत उठाना – व्‍यर्थ प्रयास करना

(B) बगलें झाँकना – जवाब न देना पाना

(C) राग बिगड़ना – स्‍वर बेसुरा होना

(D) लहू का घूँट पीना – क्रोध को दबाना

→ ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का अर्थ होगा –

(A) अनपढ़ व अशिक्षित व्‍यक्ति

(B) काले अक्षर को महत्त्व देना

(C) ना समझ होना

(D) काला अक्षर लाभदायक मानना

→ ‘कपटी मित्र’ के लिए मुहावरे है –

(A) गुदड़ी का लाल

(B) आस्‍तीन का साँप

(C) अगले जमाने का आदमी

(D) चंचल होना

→ ‘बिजली गिरना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) चका चौंध होना

(B) प्रलय होना

(C) रोषपूर्वक बिगड़ना

(D) घोर विपत्ति आना

→ निम्‍नलिखित मुहावरों में से किस मुहावरे का अर्थ ‘अदृश्‍य होना’ है?

(A) तीन तेरह होना

(B) गुलर का फूल होना

(C) जमीन पर पाँव न रखना

(D) हाथ को हाथ न सूझना

→ ‘उल्‍टी गंगा बहाना’ मुहावरे का सही अर्थ है?

(A) असंभव कार्य करना

(B) गंगा की धारा में तैरना

(C) गंगा की धारा को पलट देना

(D) रीति के विपरीत कार्य करना

→ ‘कोयले की दलाली में मुँह काला’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) कोयले का व्‍यापार करना

(B) बुरे काम में बुराई मिलना

(C) झूठ बोलना

(D) व्‍यापार में घाटा होना

→ ‘अपना उल्‍लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) धूर्तता करना

(B) आपना काम निकालना

(C) खुशामद करना

(D) उल्‍लू पालना

→ ‘काठ की हाँडी’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) बहुत सस्‍ता

(B) अस्‍थायी चीज

(C) कमजोर आदमी

(D) आँख का तारा

→ ‘लाल-पीला होना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) क्रोध करना

(B) तेवर बदलना

(C) मुद्राए बदलना

(D) रंग बदलना

→ ‘विश्‍वास सबसे बड़ी चीज है’ यह निम्‍नलिखित में से किस कहावत का अर्थ है?

(A) अंधेर नगरी चौपट राजा

(B) आँख के अंधे गाँठ के पूरे

(C) मानो तो देव नहीं तो पत्‍थर

(D) आम के आम गुठली के दाम

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *