समोच्‍चरित भिन्‍नार्थक शब्‍द (शब्‍द-युग्‍म)

समोच्‍चरित भिन्‍नार्थक शब्‍द (शब्‍द-युग्‍म)

Hindi : Similar Word (Shabdh Yugm)

→ अंगद : बाजूबंद, बालि का पुत्र

अगद : निरोग

→ अनल : आग

अनिल : हवा

→ अर्क : सूर्य

अरक : रस

→ अकूत : बिना अन्‍दाज

आकूत : अभिप्राय

→ अग : सूर्य/पर्वत

अघ : पाप

→ अंतर : फर्क

अनंतर : बाद

→ अम्‍बर : आकाश

अमर : न मरने वाला

→ अंश : हिस्‍सा/भाग

अंस : कंधा

→ अपकार : बुराई

उपकार : भलाई

→ अतल : तल रहित

अतुल : अनुपम

→ अक्ष : धुरी

अक्षि : आँख

→ अवधि : समय सीमा

अवधी : अवध की भाषा

→ अम्‍ब : माता

अम्‍बु : जल

→ अभिमान : अहंकार

अभिराम : सुन्‍दर

अभियान : चढ़ाई

अविराम : लगातार

→ अलि : भौंरा

अली/आली : सखी

→ अपहार : अपहरण

उपहार : भेंट

→ असि : तलवार

अ‍स्‍सी : एक संख्‍या

→ अपेक्षा : तुलना में

उपेक्षा : निरादर

→ अथक : बिना थके

अकथ : न कहने वाला

→ अनु : पीछे

अणु : कण

→ अर्चन : पूजा

अर्जन : कमाना / संग्रह

→ अयश : अपकीर्ति

अयस : लोहा

→ अहम् : घमण्‍ड

अहम : महत्त्वपूर्ण

→ अनादि : आरम्‍भ रहित

अन्‍नादि : अन्‍न वगैरह

→ अशक्‍त : निर्बल

उसक्‍त : निर्बल

→ अवलंब : सहारा

अविलंब : शीर्घ

→ अभिनय : नाटक मंचन

अभिनव : नया

अविनय : धृष्‍टता

→ अपेक्षा : तुलना में

उपेक्षा : निरादर

→ अभय : निडर

उभय : दोनों

→ अव्‍यय : अविकारी शब्‍द

अवयव : अंग

→ अवश : वश रहित

अवश्‍य : जरूर

→ अशोच : चिंता रहित

अशौच : अपवित्रता

→ अंत : समाप्ति

अंत्‍य : अन्तिम / नीच

→ अगम : जहाँ पहुँचा न जा सके

आगम : शास्‍त्र

→ अचार : मुरब्‍बा

आचार : आचरण

→ अगर : यदि

आगार : घर

→ अभेद : भेद रहित

अभेद्य : जिसे भेदा न जा सके

→ अवंद्य : निंदनीय

अवध्‍य : न वध करने योग्‍य

→ अतप्‍त : ठण्‍डा

अतृप्‍त : असंतोष

→ अर्द्ध : आधा

अर्ध्‍य : पूजनीय

→ अनिष्‍ठ : निष्‍ठाहीन

अनिष्‍ट : बुरा होने का खटका

→ अपत्‍य : संतान

अपथ्‍य : परहेज़

→ अक्ष : धुरी

यक्ष : एक देव योनि

→ अज : ब्रह्मा, बकरा, दशरथ के पिता

अजा : बकरी

→ अंजन : काजल

अजन : जनरहित

→ अभिज्ञ : जानकार

अनभिज्ञ : अनजान

→ अवदान : प्रशंसनीय कार्य

अवधान : ध्‍यान/मनोयोग

→ अभिसार : प्रेमी से छिपकर मिलना

अभीसार : आक्रमण

→ अचल : पर्वत

अचला : पृथ्‍वी

→ अभिहित : कहा हुआ

अविहित : अनुचित

→ अस्ति : है

अस्थि : हड्डी

→ अंबुज : कमल

अंबुद : बादल

→ अंगना : स्‍त्री

अँगना : आँगन

→ आहर : तालाब

आहार : भोजन

→ अध्‍ययन : पढ़ना

अध्‍यापन : पढ़ाना

→ अगत : न गया हुआ

आगत : आया हुआ

→ अजन्‍मा : जो जन्‍म न ले

आजन्‍म : जन्‍म से

→ अकुल : बिना कुल का

आकुल : व्‍याकुल

→ अभिनन्‍दन : स्‍वागत

अभिवादन : नमस्‍कार

→ आदि : प्रारम्‍भ

आदी : अभ्‍यस्‍त / आदतन

→ आधि : मानसिक पीड़ा

व्‍याधि : शारीरिक पीड़ा

→ आहुति : बुलाना / पुकारना

आहूति : बुलाना / पुकारना

→ आसन : बैठने का स्‍थान

आसन्‍न : निकट

→ आनन : मुख

आन : मर्यादा

→ इंदिरा : लक्ष्‍मी

इंद्रा : इंद्र की पत्‍नी

→ इतर : अन्‍य

इत्र : पुष्‍पसार (सैंट)

→ इति : समाप्ति

ईति : फसल की बाधा/दैविक आपदा

→ उदार : कृपालु / दानी

उधार : ऋण

उद्धार : ऊपर उठाना/भलाई/तारना

→ उपयुक्‍त : उचित

उपर्युक्‍त : ऊपर कहा हुआ

→ उपल : पत्‍थर / ओले

उत्‍पल : कमल

→ उपाधि : पद, खिताब

उपाधी : उपद्रवी

→ उपयोग : व्‍यवहार में लेना

उपभोग : भोगना

→ उत्‍पात : उपद्रव

उत्‍पाद : उत्‍पन्‍न वस्‍तु

→ ओर : तरफ

और : तथा

→ कृपण : कंजूस

कृपाण : तलवार

→ कटिबद्ध : तैयार

कटिबंध : कमरबंद

→ कुंडल : कान का आभूषण

कुंतल : सिर के बाल

→ कृतज्ञ : उपकार मानने वाला

कृतघ्‍न : उपकार न मानने वाला

→ किला : दुर्ग

कीला : बड़ी कील

→ कांता : ललना / सुन्‍दर स्‍त्री

कांतार : जंगल

→ कपिश : भूरा / मटमैला

कपीश : हनुमान / सुग्रीव

→ कर्कट : केकड़ा

करकट : गन्‍दगी

→ कटक : सेना

कंटक : काँटा

→ कदम : डग

कदंब : एक पेड़

→ कमल : एक पुष्‍प विशेष

कंबल : गर्म ओढ़ना

→ कल : मशीन

काल : समय / मृत्‍यु

→ गण : समूह

गण्‍य : गिनने योग्‍य

→ गिरिश : शिव

गिरीश : हिमालय

→ ग्रंथ : पुस्‍तक

ग्रंथी : सिखगुरु

→ गदा : एक प्राचीन शस्‍त्र

गधा : गर्दभ (एक पशु)

→ ग्रह : नक्षत्र

गृह : घर

→ चपल : चंचल

चपला : बिजली

→ चतुष्‍पद : मवेशी

चतुष्‍पथ : चौराहा

→ चार : एक संख्‍या

चारु : सुन्‍दर

→ चर्म : खाल

चरम : अन्तिम

→ चालक : चलाने वाला

चालाक : चतुर

→ चंट : चतुर

चंड : क्रोधी

→ चसक : आदत

चषक : शराब पीने का प्‍याला

→ जलज : कमल

जलद : बादल

→ ज्‍वार : उफान

ज्‍वर : बुखार

→ जरठ : बूढ़ा

जठर : पेट

→ जूठा : जूठन

झूठा : मिथ्‍यावादी

→ जवान : युवा

ज़बान : जीभ

→ तप : तपस्‍या

ताप : गर्मी

→ तरंग : लहर

तुरंग : घोड़ा

→ तरणी : नाव

तरणि : सूर्य

तरुणी : युवती

→ द्रव : तरल

द्रव्‍य : पदार्थ / धन

→ दमन : दबाना

दामन : आँचल

→ दिन : दिवस

दीन : गरीब

→ दारु : लकड़ी

दारू : शराब

→ दशन : दाँत

दंशन : दाँत से काटना

→ दिवा : दिवस

दीवा : दीपक

→ देव : देवता

दैव : भाग्‍य

→ देहात : गाँव

देहांत : मरण

→ दशा : हालत

दिशा : ओर / तरफ

→ धनी : धनवान

धणी : पति

→ धरा : पृथ्‍वी

धारा : प्रवाह

→ नगर : शहर

नागर : चतुर / नगरवासी

→ नन्‍दी : शिव का बैल

नान्‍दी : मंगलाचरण

→ नीरज : कमल

नीरद : बादल

→ निशाकर : चन्‍द्रमा

निशाचर : राक्षस

→ निर्माण : रचना / बनाना

निर्वाण : मोक्ष

→ नकल : प्रतिलिपि

नकुल : नेवला

→ निगम : संस्‍था

निर्गम : निकास

→ निधन : मृत्‍यु

निर्धन : गरीब

→ पथ : रास्‍ता

पथ्‍य : रोगी का भोजन

→ प्रमाण : सबूत

प्रणाम : नमस्‍कार

→ परिमाण : मात्रा / नाप-तौल

परिणाम : नतीजा

→ प्रणय : प्‍यार

परिणय : विवाह

→ प्रसाद : कृपा

प्रासाद : महल

→ प्रण : प्रतिज्ञा

प्राण : जान

→ प्रकार : तरह / भेद

प्राकार : परकोटा

→ परुष : कठोर

पुरुष : आदमी

→ पानी : जल

पाणि : हाथ

→ पवन : वायु

पावन : पवित्र

पाहन : पत्‍थर

→ प्रताप : पराक्रम

परिताप : संताप

→ पर्यंत : तक

पर्यंक : पलंग

→ परिक्षा : कीचड़

परीक्षा : इम्तिहान

→ प्रथा : रिवाज

पृथा : कुंती

→ बहन : बहिन

वहन : ढ़ोना

→ बारिश : वर्षा

वारिस : उत्तराधिकारी

वारीश : समुद्र

→ बदन : शरीर

वदन : मुख

→ बहु : बहुत

बहू : पुत्रवधू

→ बात : कथन / वचन

वात : हवा / एक रोग

→ बान : लत / आदत

बाण : तीर

→ भित्ति : दीवार

भीति : डर

→ भवन : मकान

भुवन : संसार

→ मरीचि : किरण

मरीची : सूर्य

→ मारीच : एक राक्षस

मारीची : माया

→ योग : संयोग

योग्‍य : लायक

→ युक्‍त : सहित / उचित

युक्ति : उपाय

→ रंक : भिखारी

रंग : वर्ण

→ लग्‍न : मुहूर्त

लगन : उत्‍साह

→ लक्ष : लाख

लक्ष्‍य : उद्देश्‍य / निशाना

→ रद : दाँत

रद्द : निरस्‍त

→ लता : बेल

लत्ता : कपड़ा

→ वमन : उल्‍टी / कै

वामन : बौना

→ विष : जहर

विश : कमल का डंठल

→ विधायक : विधानकर्ता

विधेयक : कानून

→ वसन : वस्‍त्र

व्‍यसन : लत

→ व्रण : घाव

वर्ण : रंग / अक्षर

→ व्‍यंजन : पकवान

व्‍यजन : पंखा

→ वसुदेव : कृष्‍ण के पिता

वासुदेव : श्री कृष्‍ण

→ वन : जंगल

वन्‍य : जंगली

→ व्रत : प्रतिज्ञा / उपवास

वृत : घेरा

→ वाद : तर्क

वाद्य : बाजा

→ विराट् : बहुत बड़ा

विराट : मत्‍स्‍य जनपद

→ श्रमण : बौद्ध भिक्षुक

श्रवण : सुनना

→ शची : इन्‍द्र की पत्‍नी

शुचि : पवित्र

→ श्‍वजन : कुत्ता

स्‍वजन : अपने लोग

→ शंकर : शिव

संकर : मिश्रित

→ श्‍वेत : सफेद

स्‍वेद : पसीना

→ शूर : योद्धा

सुर : देवता

सूर : सूर्य

→ शौक : रुचि

शोक : दु:ख

→ शबल : रंग-बिरंगा

सबल : शक्तिशाली

→ शुकर : सूअर

सुकर : सहज / आसान

→ शारदा : सरस्‍वती

सारदा : सार देने वाली

→ शस्‍त्र : हथियार

शास्‍त्र : धर्म ग्रंथ

→ शकल : टुकड़ा

सकल : समस्‍त

→ शिखर : चोटी

शेखर : सिर

→ श्रद्धा : आदरभाव

श्राद्ध : पितृपक्ष

→ संदेह : शक

सदेह : देह सहित

→ सुत : पुत्र

सूत : धागा / सारथी

→ स्‍व : अपना

श्‍व : आने वाला कल

→ सीता : जानकी

सिता : मिश्री / शक्‍कर

→ सीकर : जल की बूँद

सीकड़ : जंजीर

→ सर्वदा : हमेशा

सर्वथा : पूर्णत:

→ स्‍वर्ण : सोना

सवर्ण : समान जाति या ऊँची जाति का

→ स्रोत : उद्गम

स्‍तोत्र : स्‍तुति के मंत्र

→ सुरभि : गंध

सुरभी : गाय

→ हंस : एक पक्षी

हँस : हँसना

→ हरण : चुराना

हरिण : मृग

→ हिम : बर्फ

हेम : सोना

→ हरि : विष्‍णु

हरी : हरे रंग की

→ हल् : शुद्ध व्‍यंजन

हल : एक कृषि औजार / समाधान

→ हुंकार : ललकार

हूंकार : पुकार

→ हाल : दशा

हाला : शराब

→ क्षत्र : क्षत्रिय

क्षात्र : क्षत्रिय संबंधी

→ क्षमा : माफी

क्ष्‍मा : पृथ्‍वी

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *