शब्‍द-युग्‍म के प्रश्‍न

समोच्‍चरित भिन्‍नार्थक शब्‍द (शब्‍द-युग्‍म) के प्रश्‍न

Hindi : Similar Word (Shabdh Yugm) Questions

→ ‘अंब – अंबु’ का सही युग्‍म है –

(A) जल – माता

(B) माता – जल

(C) माता – धूप

(D) जल – बादल

→‘भवन – भुवन’ का सही युग्म है –

(A) संसार – घर

(B) मकान – संसार

(C) जग – सदन

(D) गृह – महल

→ ‘प्रसाद – प्रासाद’ शब्‍द-युग्‍म का सही अर्थ क्‍या होगा?

(A) महल – अनुग्रह

(B) ईश्‍वर को अर्पित भोग – प्रसन्‍नता

(C) कृपा – महल

(D) निर्मलता – विशालता

→ कौन से शब्‍द – युग्‍म का अर्थ-भेद सही नहीं है?

(A) अनिष्‍ट – अनिष्‍ठ = बुरा – निष्‍ठाहीन

(B) अचल – अचला = पर्वत – नारी

(C) अंश – अंस = हिस्‍सा – कंधा

(D) तरंग – तुरंग = लहर – घोड़ा

→ किस क्रमांक में ‘भीति – भित्ति’ शब्‍द-युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) डर – दीवार

(B) आकाश – भय

(C) डर – नौकर

(D) धरती – भय

→ किस क्रमांक में ‘प्रसाद – प्रासाद’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) फल – कृपा

(B) कृपा – पूजा की सामग्री

(C) कृपा – महल

(D) महल – महानता

→ किस क्रमांक में ‘परिमाण – परिणाम’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) दूरी – फल

(B) मात्रा – नतीजा

(C) दूरी – मोटाई

(D) मात्रा – दूरी

→ किस क्रमांक में ‘अंबुज – अंबुद’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) कमल – बादल

(B) पृथ्‍वी – आकाश

(C) जल – धरती

(D) गुलाब – बादल

→ किस क्रमांक में ‘आदि – आदी- शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) पूर्व – अन्‍त

(B) अभ्‍यस्‍त – वगैरह

(C) अन्‍त – प्रारम्‍भ

(D) प्रारम्‍भ – अभ्‍यस्‍त

→ किस क्रमांक में ‘कृति – कृती’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) कर्म – रचना

(B) रचना – करने वाला

(C) किया गया – कर्म

(D) रचना – रम्‍य

→ किस क्रमांक में ‘कटक – कंटक’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) सेना – काँटा

(B) सवारी – सेना

(C) काँटा – कडा

(D) द्वीप – सेना

→ किस क्रमांक में ‘श्‍वेत – स्‍वेद’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) सफेद – स्‍वच्‍छ

(B) सफेद – पसीना

(C) स्‍वच्‍छ – धुधँला

(D) पसीना – उज्‍ज्‍वल

→ किस क्रमांक में ‘कुल – कूल’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) परिवार – योग

(B) परिवार – ढंग

(C) किनारा – ठंडा

(D) वंश – किनारा

→ किस क्रमांक में ‘कुंतल – कुंडल’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) सेना – कुंडली

(B) कुंभ – हाथी

(C) केश – कर्णाभूषण

(D) हाथी – साँप

→ किस क्रमांक में ‘क्षति – क्षिति’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) धरती – हवा

(B) हानि – आकाश

(C) समूह – हानि

(D) हानि – पृथ्‍वी

→ ‘ग्रंथ – ग्रंथी’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है?

(A) पुस्‍तक – वेदपाठी

(B) किताब – सिखगुरु

(C) पुस्‍तक – गाँठ

(D) किताब – लेखक

→ सही अर्थ युक्‍त शब्‍द – युग्‍म नहीं है –

(A) सर्ग – अध्‍याय, स्‍वर्ग – देवलोक

(B) अवधान – सावधान, अवदान – मनोयोग

(C) इंदु – चन्‍द्रमा, इन्‍द्र – सुरपति

(D) यम – मृत्‍यु के देवता, याम – प्रहर

→ ‘आहुत – आहूत’ युग्‍म शब्‍द का उपयुक्‍त अर्थ है?

(A) यज्ञ – हवन

(B) हवन सामग्री – बुलाना

(C) हवन सामग्री – हवन

(D) बुलाना – हवन सामग्री

→ ‘सम – शम’ युग्‍म का सही अर्थ वाला युग्‍म है –

(A) शांति – चावल

(B) शांति – मोक्ष

(C) चावल – शांति

(D) समान – मोक्ष

→ ‘कुच – कूच’ युग्‍म का सही अर्थ है?

(A) उरोज – सेना

(B) सेना – स्‍तन

(C) उरोज – प्रस्‍थान

(D) स्‍तन – काली

→ ‘इति – ईति’ युग्‍म का सही अर्थ है?

(A) समाप्‍त – शुभ

(B) प्रारम्‍भ – विघ्‍न

(C) विघ्‍न – समाप्‍त

(D) समाप्‍त – विघ्‍न

→ किस क्रमांक में ‘सूत – सुत’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) सारथी – पुत्र

(B) सारथी – धागा

(C) धागा – घोड़ा

(D) पुत्र – सूई

→ विनय पूर्वक किया गया हठ है –

(A) अनुरोध

(B) विनम्रता

(C) अनुबोध

(D) आग्रह

→ अकर – आकर का क्रमश: सही अर्थ है?

(A) करने योग्‍य – खजाना

(B) न करने योग्‍य – खान

(C) पहाड़ – सूर्य

(D) देवता – जल

→ समश्रुत शब्‍द ‘पृथा – प्रथा’ का किस क्रम में सटीक अर्थ है?

(A) कुंती – रीति

(B) अलग – रिवाज

(C) नाम – ढाल

(D) अलग – विलग

→ ‘अन्‍न – अन्‍य’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद का चयन कीजिए –

(A) अनाज – अतिरिक्‍त

(B) दूसरा – धान

(C) अनाज – दूसरा

(D) अनाज – तीसरा

→ ‘कच-कुच-कूच’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्‍द युग्‍म है –

(A) प्रस्‍थान – बाल – स्‍तन

(B) बाल – स्‍तन – प्रस्‍थान

(C) स्‍तन – बाल – प्रस्‍थान

(D) बाल – प्रस्‍थान – स्‍तन

→ कौन-सा क्रम ठीक नहीं है?

(A) प्रमाण – सबूत, परिमाण – मात्रा

(B) प्रसाद – भेंट, प्रासाद – नींव

(C) लक्ष – लाख, लक्ष्‍य – उद्देश्‍य

(D) गज – हाथी, गज – माप

→ ‘आधि – आधी’ समश्रुत शब्‍दों का क्रमश: सही अर्थ किस क्रम में है?

(A) प्रारम्‍भ – अन्‍त

(B) पूर्व – पश्‍चात्

(C) शारीरिक कष्‍ट – मानसिक कष्‍ट

(D) मानसिक कष्‍ट – भाग या दो टुकड़े

→ किस क्रमांक में ‘अनल-अनिल- शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) पानी – सूर्य

(B) अग्नि – हवा

(C) अग्नि – पानी

(D) आकाश – आग

→ किस क्रमांक में ‘अवलम्‍ब – अविलम्‍ब’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) सहारा – शीघ्र

(B) तुरंत – सहारा

(C) सहारा – आश्रम

(D) शीघ्र – आश्रित

→ किस क्रम में सही मेल नहीं है?

(A) ग्रह – दशा, गृह – घर

(B) चिर – बहुत समय, चीर – वस्‍त्र का खण्‍ड

(C) तरणि – सूर्य, तरणी – नाव

(D) मात्र – केवल, मातृ – माता

→ किस क्रम में सही मेल है?

(A) अंस – सूर्य, अंश – कंधा

(B) छात्र – छत्रा, छत्ता – क्षत्रिय

(C) तुरंग – घोड़ा, तरंग – लहर

(D) प्रसाद – मंदिर, प्रासाद – कृपा

→ किस शब्‍द युग्‍म में सही अर्थ भेद नहीं है?

(A) अवलंब – अविलम्‍ब = सहारा और बिना रुके

(B) आसन्‍न – आसन = निकट और बैठने का स्‍थल

(C) अलि – आली = सखी और भँवरा

(D) अतल – अतुल = गहरा और बड़ा काफी

→ ‘अम्‍बुज’ तथा ‘अम्‍बुधि’ शब्‍दों के अर्थ है –

(A) कमल तथा सागर

(B) पुष्‍प तथा पानी

(C) कुसुम तथा जलाशय

(D) सुमन तथा सरोवर

→ ‘अरथी – अर्थी’ युग्‍म का सही अर्थ युग्‍म है –

(A) अर्थवान – शव

(B) निरर्थक – याचक

(C) अर्थवान – याचक

(D) शव – अर्थवान

→ ‘अवधी’ शब्‍द का अर्थ है –

(A) अवध की भाषा

(B) काल

(C) अवधवासी

(D) अंधा

→ नीचे दिये गये चार विकल्‍पों में से सही युग्‍म धर्म का चयन कीजिए –

”अलि – अली”

(A) कली – यौरा

(B) सखी – भौंरा

(C) भौंरा – सखी

(D) भौंरा – कली

→ ‘अभय-उभय’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है –

(A) भयभीत – मोटा

(B) दोनों – निर्भय

(C) निर्भय – दोनों

(D) भयाकान्‍त – ऊँचा

→ ‘अंस-अंश’ शब्‍द युग्‍म का अर्थ भेद का चयन कीजिए –

(A) हिस्‍सा – कुल

(B) कंधा – हिस्‍सा

(C) किनारा – भाग

(D) परिवार – भाग

→ किस क्रमांक में शब्‍द-युग्‍म का सही अर्थ भेद है?

(A) तरणि-तरणी = नौका और सूर्य

(B) अनल-अनिल = हवा और अग्नि

(C) मरीचि-मरीची = रश्मि और रवि

(D) श्‍लील-सलील = स्‍वैरी और शिष्‍ट

→ ‘पावन – पातक’ का सही युग्‍म है –

(A) अपराधी – पुजारी

(B) पुजारी – अपराधी

(C) पवित्र – पापी

(D) पवित्र – अपराधी

→ ‘कलश – कुलिश’ का सही युग्‍म है –

(A) घड़ा – वज्र

(B) गागर – पत्‍थर

(C) घट – चट्टान

(D) घड़ा – बिजली

→ ‘अंगना – अँगना’ का सही युग्‍म है –

(A) स्‍त्री – आँगन

(B) आँगन – स्‍त्री

(C) आँगन – पृथ्‍वी

(D) स्‍त्री – संतान

→ ‘अतल – अतुल’ का सही युग्‍म है –

(A) तुलना न हो – गहरा

(B) गहरा – सुन्‍दर

(C) गहरा – जीवाश्‍म

(D) गहरा – तुलना न हो

→ ‘अमर्ष – अवमर्ष’ का सही युग्‍म है –

(A) आलोचना – कृतज्ञता

(B) क्रोध – आलोचना

(C) आलोचना – क्रोध

(D) क्रोध – धृष्‍टता

→ ‘उद्वेग – उद्रेक’ का सही युग्‍म है –

(A) चिन्‍ता – वृद्धि

(B) वृद्धि – चिन्‍ता

(C) चिन्‍ता – श्रम

(D) वृद्धि – उच्‍च

→ ‘उत्‍पात – उत्‍पाद्’ का सही युग्‍म है –

(A) उपद्रव – उत्‍पन्‍न वस्‍तु

(B) उत्‍पन्‍न वस्‍तु – खौलना

(C) उत्‍पन्‍न वस्‍तु – उपद्रव

(D) उपद्रव – सामग्री

→ ‘कक्षा – कुक्षी’ का सही युग्‍म है –

(A) श्रेणी – कोख

(B) श्रेणी – स्‍तन

(C) कोख – श्रेणी

(D) कोख – आईना

→ ‘कुट – कूट’ का सही युग्‍म है –

(A) घर – दानी

(B) घर – पर्वत

(C) पर्वत – घर

(D) घर – तैयार

→ ‘उत्‍पल – उपल’ का सही युग्‍म है –

(A) कमल – तकिया

(B) कमल – सुन्‍दर

(C) कमल – पत्‍थर

(D) पत्‍थर – कमल

→ ‘कृमि – कर्मी’ का सही युग्‍म है –

(A) कीड़ा – काम

(B) कर्मचारी – कीड़ा

(C) कीड़ा – कर्मचारी

(D) कर्मचारी – साधन

→ ‘कृपण – कृपाण’ का सही युग्‍म है –

(A) कंजूस – जंगल

(B) कंजूस – तलवार

(C) तलवार – कंजूस

(D) तलवार – थका हुआ

→ ‘करी – कीर’ का सही युग्‍म है –

(A) हाथी – तोता

(B) तोता – हाथी

(C) हाथी – धनुष

(D) हाथी – मृगचर्म

→ ‘काष्‍ठ – काष्‍ठा’ का सही युग्‍म है –

(A) लकड़ी – मर्यादा

(B) लकड़ी – सीमा

(C) सीमा – लकड़ी

(D) सीमा – हथौड़ा

→ ‘गर्म – घर्म’ का सही युग्‍म है –

(A) धूप – तप्‍त

(B) तप्‍त – धूप

(C) तप्‍त – गड्डा

(D) तप्‍त – लम्‍बा चिट्ठा

→ ‘ग्रन्थि – ग्रन्‍थ’ का सही युग्‍म है –

(A) पुस्‍तक – गाँठ

(B) पुस्‍तक – ज्ञान

(C) गाँठ – पुस्‍तक

(D) पुस्‍तक – नक्षत्र

→ ‘जगत् – जगत’ का सही युग्‍म है –

(A) संसार – कुएँ का चबूतरा

(B) संसार – भाग्य

(C) कुएँ का चबूतरा – संसार

(D) संसार – चौराहा

→ ‘तनु – तनू’ का सही युग्‍म है –

(A) पतला – तिनका

(B) पतला – पुत्र

(C) पुत्र – पतला

(D) तिनका – दीपक

→ ‘डाँट – डाट’ का सही युग्‍म है –

(A) फटकार – टेक

(B) टेक – फटकार

(C) फटकार – मुक्ति

(D) कीचड़ – टेक

→ ‘निर्माण – निर्वाण’ का सही युग्‍म है –

(A) रचना – मोक्ष

(B) मोक्ष – रचना

(C) निकास – रचना

(D) रचना – भाग्‍य

→ ‘पाणि – पानी’ का सही युग्‍म है –

(A) जल – गिरावट

(B) हाथ – जल

(C) जल – हाथ

(D) हाथ – जूठा

→ ‘प्रवाद – प्रमाद’ का सही युग्‍म है –

(A) आलस्‍य – जनश्रुति

(B) जनश्रुति – आलस्‍य

(C) आलस्‍य – पराक्रम

(D) जनश्रुति – ताकत

→ ‘प्रभाव – प्रवाह’ का सही युग्‍म है –

(A) असर – समुद्र

(B) असर – मतवाला

(C) असर – बहाव

(D) बहाव – असर

→ ‘पर्ण – प्रण’ का सही युग्‍म है –

(A) प्रतिज्ञा – पत्ता

(B) पत्ता – प्रतिज्ञा

(C) प्रतिज्ञा – मूल्‍य

(D) मूल्‍य – प्रतिज्ञा

→ ‘परजन – पर्जन्‍य’ का सही युग्‍म है –

(A) बादल – शत्रु

(B) शत्रु – बादल

(C) बादल – महल

(D) शत्रु – पलंग

→ ‘मणि – मणी’ का सही युग्‍म है –

(A) एक रत्‍न – सर्प

(B) सर्प – एक रत्‍न

(C) एक रत्‍न – मानदण्‍डानुसार

(D) सर्प – अप्‍सरा

→ ‘लग्‍न – लगन’ का सही युग्‍म है –

(A) मुहूर्त – उत्‍साह

(B) मुहूर्त – अपना

(C) उत्‍साह – मुहूर्त

(D) उत्‍साह – लालच

→ ‘लता – लत्ता’ का सही युग्‍म है –

(A) पत्ते – डंठल

(B) डंठल – बेल

(C) कपड़ा – बेल

(D) बेल – कपड़ा

→ ‘लोभ – लोम’ का सही युग्‍म है –

(A) लालच – शिकारी

(B) बाल – लालच

(C) लालच – बाल

(D) लालच – उत्‍साह

→ ‘रिस – रीस’ का सही युग्‍म है –

(A) क्रोध – ईर्ष्‍या

(B) ईर्ष्‍या – क्रोध

(C) यश – क्रोध

(D) क्रोध – यश

→ ‘शंक – शंकु’ का सही युग्‍म है –

(A) घोंघा, सीप – भाला

(B) आशंका – भाला

(C) भाला – आशंका

(D) आशंका – बैलगाड़ी

→ ‘शम – सम’ का सही युग्‍म है –

(A) रात्रि – शांति

(B) शांति – बराबर

(C) बराबर – शांति

(D) शांति – सम्‍पूर्ण

→ ‘शब – सब’ का सही युग्‍म है –

(A) रात्रि – सम्पूर्ण

(B) सम्‍पूर्ण – रात्रि

(C) सम्‍पूर्ण – ज्ञान

(D) रात्रि – अपना

→ ‘शुचि – सूची’ का सही युग्‍म है –

(A) पवित्र – नाम वाली लिस्‍ट

(B) नाम वाली लिस्‍ट – पवित्र

(C) पवित्र – असल में

(D) सुई – पवित्र

→ ‘षष्टि – षष्ठि’ का सही युग्‍म है –

(A) 6 वर्ष – छठी

(B) छठी – 6 वर्ष

(C) शिव – छठी

(D) छठी – सफेद

→ ‘तरंग – तुरंग’ का सही युग्‍म है –

(A) घोड़ा – लहर

(B) लहर – घोड़ा

(C) लहर – सूर्य

(D) सूर्य – लहर

→ ‘तुला – तूला’ का सही युग्‍म है –

(A) तराजु – धूल

(B) धूल – तराजु

(C) तराजु – कपास

(D) कपास – तराजु

→ ‘दसन – दर्शन’ का सही युग्‍म है –

(A) दाँत – नाश

(B) नाश – दाँत

(C) दाँत – दर्शन

(D) दर्शन – दाँत

→ ‘द्वीप – द्विप’ का सही युग्‍म है –

(A) हाथी – दिन

(B) दिन – हाथी

(C) हाथी – टापू

(D) टापू – हाथी

→ ‘धुरा – धूरा’ का सही युग्‍म है –

(A) अक्ष – धूल

(B) धूल – अक्ष

(C) अक्ष – निकास

(D) अक्ष – धारण करने वाला

→ ‘पंक – पंगु’ का सही युग्‍म है –

(A) लंगड़ा – कीचड़

(B) कीचड़ – लंगड़ा

(C) कमल – कीचड़

(D) कीचड़ – दबदबा

→ ‘हेम – होम’ का सही युग्‍म है –

(A) सोना – हवन

(B) हवन – सोना

(C) निम्‍न – हवन

(D) घोड़ा – हवन

→ ‘हेय – हय’ का सही युग्‍म है –

(A) निम्‍न – घोड़ा

(B) घोड़ा – निम्‍न

(C) निम्‍न – मृग

(D) घोड़ा – शराब

→ ‘हाल – हाला’ का सही युग्‍म है –

(A) दशा – जाति

(B) पुकार – दशा

(C) दशा – शराब

(D) शराब – दशा

→ ‘सर्ग – स्‍वर्ग’ का सही युग्‍म है –

(A) देवलोक – सृष्टि रचना

(B) समुद्र – देवलोक

(C) सार – देवलोक

(D) सृष्टि रचना – देवलोक

→ ‘सुन – सून’ का सही युग्‍म है –

(A) सुनना – सुन्‍दर

(B) सूना – सुनना

(C) सुनना – पुत्र

(D) पुत्र – सुनना

→‘हरण – हरिण’ का सही युग्‍म है –

(A) चोरी – मृग

(B) मृग – चोरी

(C) चोर – सोना

(D) मोहर – मृग

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *