अनेकार्थक शब्‍द के प्रश्‍न

अनेकार्थक शब्‍द के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) खग = पक्षी, बाण, सूर्य

(B) चक्र = पहिया, सेना का व्‍यूह, घेरा

(C) चपल = चंचल, पारा, जीभ

(D) चपला = लक्ष्‍मी, बिजली, मद्य

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) धनंजय = अर्जुन, अग्नि, कुबेर

(B) नाग = काला सर्प, पर्वत, हाथी

(C) तारा = बालि की पत्‍नी, बृहस्‍पति की पत्‍नी, नक्षत्र

(D) दैव = भाग्य, विधाता, आकाश

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) बाल = केश, बच्‍चा, मूर्ख

(B) पयोधर = बादल, स्‍तन, नारियल

(C) श्री = वेद, शोभा, लक्ष्‍मी

(D) सुधा = अमृत, दूध, शहद

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) सरदार = सिख, अगुआ, रईस

(B) हेम = स्‍वर्ण, धतूरा, भूरे रंग का घोड़ा

(C) चन्‍द्र = चन्‍द्रमा, कपूर, चकवा

(D) ठाकुर = देवप्रतिमा, विष्‍णु, क्षत्रिय

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) अर्थ = धन, कारण, मतलब

(B) उमा = पार्वती, दुर्गा, शारदा

(C) अहि = सांप, सूर्य, राहु

(D) उपल = ओला, बादल, पत्‍थर

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) तन्‍तु = सूत, रेशा, शाखा

(B) कपि = बन्‍दर, हाथी, सूर्य

(C) अरुण = लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी

(D) अशनि = वज्र, बिजली, अग्नि

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) आकर = भण्‍डार, कोष, खान

(B) अंगद = बालि का पुत्र, एक आभूषण, लक्ष्‍मण का एक पुत्र

(C) अज = बकरा, दशरथ के पिता, ब्रह्मा

(D) अनन्‍त = विष्‍णु, लक्ष्‍मण, पृथ्‍वी

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) तात = पिता, गुरू, बड़ा भाई

(B) ताल = तालाब, हथेली, संगीमत में नियत मात्राओं पर ताली बजाना

(C) तेज = चमक, पैना, ताकत

(D) नार = गर्दन, नाला, नाड़ा

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) दण्‍ड = डण्‍डा, जुर्माना, सजा

(B) दारू = शराब, दवा, धारा

(C) मुद्रा = अंगूठी, सिक्का, भाव – मुद्रा

(D) मण्‍डल = घेरा, वृत्त, प्रखण्‍ड

 निम्‍नलिखित प्रश्‍न में कौनसा विकल्‍प सही नहीं है ?

(A) रसाल = आम, रसीला, ईख

(B) वर = श्रेष्‍ठ, दूल्‍हा, वरदान

(C) सुदर्शन = सुन्‍दर, विष्‍णु का चक्र, धनुष

(D) वृक = भेड़िया, गीदड़, कौआ

 ‘खल’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) अधम

(B) सूर्य

(C) पहाड़

(D) खलिहान

 ‘हरि’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) मृग

(B) भौंरा

(C) सिंह

(D) बंदर

 ‘सारंग’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) कोयल

(B) सिंह

(C) हिरण

(D) चन्‍द्रमा

 ‘सर’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) जीव

(B) सरोवर

(C) बाण

(D) जल

 ‘नाग’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) नगीना

(B) सूर्य

(C) हाथी

(D) पहाड़

 ‘मित्र’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) मन

(B) वेद

(C) अनुराग

(D) सूर्य

 ‘द्विज’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) कमल

(B) ब्राह्मण

(C) दाँत

(D) पक्षी

 ‘इंदु’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) लक्ष्‍मी

(B) धरती

(C) देह

(D) कपूर

 ‘अक’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) भाग्य

(B) देह

(C) आत्‍मा

(D) अ व ब दोनों

 ‘अर्क’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) अन्‍न

(B) मंत्र

(C) विष्‍णु

(D) उक्‍त सभी

 ‘अधम’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) असीम

(B) मध्‍य

(C) वस्‍त्र

(D) अ व ब दोनों

 ‘खग’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) ग्रह

(B) देवता

(C) संसार

(D) ब व स दोनों

 ‘कादम्‍बरी’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) सरस्‍वती

(B) कोपल

(C) वाणी

(D) वीणा

 अभिप्राय, एकांत, जल, वेद आदि रंग किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) छंद

(B) जगत्

(C) श्रुति

(D) ईश्‍वर

 उपाय, कर्मफल, प्रमाण, ज्ञान, रंग, मोक्ष किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) तत्‍व

(B) रस

(C) गति

(D) अहि

 उत्‍पात, चमक, चिह्न, पीड़ा, प्रज्ञा आदि शब्‍द किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) कला

(B) केश

(C) केतु

(D) शून्‍य

 ‘नग’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) सर्प

(B) चोटी

(C) सूर्य

(D) अचल

 ‘शकल’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) संसार

(B) मंगल

(C) भाग

(D) सामर्थ्‍य

 ‘यम’ के सही अनेकार्थी शब्‍द किसमें नहीं हैं –

(A) जोडा, कौआ, यमज

(B) कौवा, शिव, यमराज

(C) यमराज, शनि, कौआ

(D) विष्‍णु, जोडा, यमज

 ‘धात्री’ शब्‍द का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) गाय

(B) पक्षी

(C) आँवला

(D) सेना

 ‘राग’ शब्‍द का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) अनुराग

(B) चन्‍द्रमा

(C) द्वेष

(D) अ व ब दोनों

 ‘रम्‍भा’ शब्‍द का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) उत्तर दिशा

(B) राशि

(C) गौरी

(D) अ व ब दोनों

 ‘पानी’ शब्‍द का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) चमक

(B) शस्‍त्र की धार

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

 ‘मान’ शब्‍द का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) मनुष्‍य

(B) मित्र

(C) सामर्थ्‍य

(D) मर्दन

 ‘अलि’ शब्‍द के सही अनेकार्थी शब्‍द नहीं हैं –

(A) कोयल, हिरण, शराब, भ्रमर

(B) कोयल, बिच्छु, कौआ, भ्रमर

(C) सहेली, कौआ, शराब, सखी

(D) कौआ, सखी, वृश्चिक राशि, कोयल

 जीव, बकरा, ब्रह्मा आदि किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) अचल

(B) अज

(C) अर्क

(D) हरि

 फल का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) ब्याज

(B) जीवन

(C) सन्‍तान

(D) भाले की नोंक

 गायत्री, दुर्गा, ब्रह्मा की पत्‍नी, शक्ति, सावित्री आदि किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) ब्रह्माणी

(B) कादम्बरी

(C) सरस्‍वती

(D) उमा

 ‘मधु’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) मकरन्द

(B) भौंरा

(C) बसन्‍त ऋतु

(D) मक्खन

 कामदेव, दूत, मन, मनुष्‍य, संकल्‍प, विकल्‍प आदि किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) मनुज

(B) मर्दन

(C) मानस

(D) कोई नहीं

 ‘पुष्‍कर’ के अनेकार्थी शब्‍द नहीं हैं –

(A) आकाश, कमल, बाण

(B) हाथी की सूँड के आगे का भाग

(C) अ व ब दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 ‘रस’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) जीवन

(B) आत्‍मा

(C) कामदेव

(D) सार

 ‘प्राण’ के अनेकार्थी शब्‍द नहीं हैं –

(A) अग्नि, जीवन

(B) ब्रह्म, शक्ति

(C) श्‍वास, संसार

(D) ब्रह्म, वायु

 ‘अक्षर’ के अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) आत्‍मा, आँख

(B) पहिया, चौसर के पासे

(C) अ व ब दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 ‘अतिथि’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) यात्री

(B) साधु

(C) कौआ

(D) कुश का बेटा

 ‘पतंग’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) अग्नि

(B) वायु

(C) पक्षी

(D) घोड़ा

 कमल, चन्‍द्रमा, मछली, मोती, शंख आदि किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) जलद

(B) घन

(C) श्री

(D) जलज

 आँख, इन्द्रिय, गाय, जल, पृथ्‍वी शब्‍द किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) गो

(B) अक्षि

(C) अनश्‍वर

(D) धरा

 एक नक्षत्र, एक सूर्यवंशी राजा, चातक, पतंग, पपीह आदि शब्‍द किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) स्‍वाति

(B) द्विज

(C) त्रिशंकु

(D) केशरी

 ‘चीर’ के अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) कपड़ा, प्राचीन, वृक्ष की छाल

(B) चिथड़ा, हमेशा, दरार

(C) अ व ब दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 चन्‍द्रमा, देवता, पक्षी, बादल, ग्रह आदि किसके अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) खग

(B) गण

(C) जर

(D) द्विज

 ‘गुरु’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) शिक्षक

(B) ब्रह्मा

(C) भारी

(D) श्रेष्‍ठ

 ‘जाल’ का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) छल

(B) माया

(C) अ व ब दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 आराम, प्रिय, मधुर, यंत्र, संतोष आदि किसके अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) काल

(B) कौशल

(C) कांत

(D) कोई नहीं

 ‘तारा’ शब्‍द का अनेकार्थी शब्‍द है –

(A) बृहस्‍पति की पत्‍नी

(B) आँख की पुतली

(C) नक्षत्र

(D) उपर्युक्त सभी

 ‘शक्ति’ के अनेकार्थी शब्‍द नहीं हैं –

(A) दुर्गा, शौर्य, बल

(B) शौर्य, मंगल, पराक्रम

(C) लक्ष्‍मी, पराक्रम, दुर्गा

(D) दुर्गा, बल, भार्या

 ‘राग’ के अनेकार्थी शब्‍द नहीं हैं –

(A) अनुराग, चन्‍द्रमा, मोह

(B) सूर्य, मोह, विराग

(C) चन्‍द्रमा, मोह, सांसारिक सुख की अभिलाषा

(D) उपर्युक्त सभी सही हैं

 ‘निशाचर’ के अनेकार्थी शब्‍द हैं –

(A) उल्‍लू, चकवा, पक्षी

(B) महादेव, राक्षस, चोर

(C) अ व ब दोनों सही

(D) इनमें से कोई नहीं

 ‘काल’ के अनेकार्थी शब्‍दों का सही जोड़ा है –

(A) शिव, लोहा, यम, दुर्भिक्ष

(B) मृत्‍यु, सूर्य, समय, शिव

(C) महाकाल, विष्‍णु, चाँदी, यम

(D) शिव, शनिचर, दुर्भिक्ष, माया

 ‘कर्ण’ का अनेकार्थी शब्‍द नहीं है –

(A) कान

(B) वेद

(C) मधुर

(D) सभी सही हैं

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अंक’ –

(A) अध्‍याय

(B) आँख

(C) गोद

(D) स्‍थान

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अक्षर’ –

(A) ब्रह्म

(B) गगन

(C) सूर्य

(D) सत्‍य

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अधर’ –

(A) ओठ

(B) शून्‍य

(C) नीचा

(D) वस्‍त्र

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘कनक’ –

(A) सोना

(B) धतूरा

(C) पलाश

(D) किरण

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘केतु’ –

(A) ज्ञान

(B) निशान

(C) ध्‍वजा

(D) रवि

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अंबर’ –

(A) आकाश

(B) केशर

(C) वस्‍त्र

(D) स्‍वर्ग

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अमृत’ –

(A) अन्‍न

(B) घी

(C) पारा

(D) पनघट

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अर्क’ –

(A) कढ़ा

(B) पंडित

(C) मंत्र

(D) शराब

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘कर्ण’ –

(A) कुन्‍ती का पुत्र

(B) शिष्‍ट

(C) पतवार

(D) कान

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘खग’ –

(A) ग्रह

(B) चन्‍द्रमा

(C) समूह

(D) वायु

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘गण’ –

(A) देवता

(B) अनुचर

(C) एक असुर का नाम

(D) शिव के सेवक

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘गो’ –

(A) इन्द्रिय

(B) पृथ्‍वी

(C) वाणी

(D) मुक्ति

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘चक्र’ –

(A) चकवा

(B) मोहा

(C) एक अस्‍त्र

(D) घुमाव

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘जगत’ –

(A) शंकर

(B) टेक

(C) पनघट

(D) अभिप्राय

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘नग’ –

(A) नगीना

(B) हाथी

(C) वृक्ष

(D) सूर्य

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘पतंग’ –

(A) कन्हैया

(B) बाण

(C) घोड़ा

(D) पंख

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘प्राण’ –

(A) अग्नि

(B) पानी

(C) वायु

(D) शक्ति

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘मधु’ –

(A) दूध

(B) एक राक्षस

(C) एक नक्षत्र

(D) महुवे का वृक्ष

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘महावीर’ –

(A) महादेव

(B) अत्‍यधिक बलशाली

(C) वज्र

(D) कोकिल

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘वन’ –

(A) घर

(B) जंगल

(C) जल

(D) निर्जन स्‍थान

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘श्री’ –

(A) आदर सूचक शब्‍द

(B) कमला

(C) शोभा

(D) शक्ति

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘सर्ग’ –

(A) आज्ञा

(B) उद्गम

(C) जीव

(D) शीर्ष

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘सर’ –

(A) चोटी

(B) पराजित बाण

(C) सिर

(D) गीत

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘सारंग’ –

(A) बतख

(B) एक प्रकार की मधुमक्खी

(C) खंजन

(D) कपूर

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘हंस’ –

(A) आत्‍मा

(B) परब्रह्म

(C) सारस

(D) चन्‍द्रमा

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘शिव’ –

(A) कल्‍याण

(B) लवंग

(C) मोक्ष

(D) मंगल

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘पयोधर’ –

(A) गन्‍ना

(B) नारियल

(C) मकरन्‍द

(D) गाय का थन

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘पानी’ –

(A) चमक

(B) लज्‍जा

(C) जल

(D) तालाब

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘निशाचर’ –

(A) बिल्‍ली

(B) भूत

(C) झुंड

(D) महादेव

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘वर्ष’ –

(A) दृष्टि

(B) पृथ्‍वी का एक खण्‍ड

(C) संवत्

(D) भाग

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘पक्ष’ –

(A) पंख

(B) बादल का एक रूप

(C) पखवाड़ा

(D) रीति

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘वर’ –

(A) दूल्‍हा

(B) श्रेष्‍ठ

(C) आशीर्वाद

(D) माया

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘टीका’ –

(A) टिप्पणी

(B) आलोचना

(C) तिलक

(D) सार

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अतिथि’ –

(A) मेहमान

(B) यात्री

(C) साधु

(D) शिक्षक

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘गुरु’ –

(A) श्रेष्‍ठ

(B) दो मात्रा वाला स्‍वर

(C) शंख

(D) बृहस्‍पति

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘कृष्‍ण’ –

(A) काला

(B) कौआ

(C) शंख

(D) वासुदेव पुत्र

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘अक्ष’ –

(A) पहिया

(B) अविनाशी

(C) आत्‍मा

(D) सूर्य

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘आम’ –

(A) आम का फल

(B) सर्वसाधारण

(C) मामूली

(D) अंश

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘छंद’ –

(A) कौशल

(B) जल

(C) एकांत

(D) रंग

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘क्षमा’ –

(A) सहिष्‍णुता

(B) रात्रि

(C) दुर्गा

(D) किरण

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘पद’ –

(A) विभक्ति युक्‍त शब्‍द

(B) पाँव

(C) स्‍थान

(D) रीति

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘आत्‍मा’ –

(A) जीवात्‍मा

(B) पुत्र

(C) भाग्‍य

(D) ब्रह्मा

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘यम’ –

(A) खंजन

(B) कौवा

(C) यमराज

(D) जोड़ा

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘ईश्‍वर’ –

(A) समर्थ

(B) सारथी

(C) स्‍वामी

(D) धनिक

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘केश’ –

(A) बाल

(B) विश्‍व

(C) विष्‍णु

(D) तत्त्व

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘तम’ –

(A) अंधकार

(B) तमाल वृक्ष

(C) खंड

(D) राहू

 दिए गए अनेकार्थी शब्‍द के गलत विकल्‍प का चुनाव कीजिए –

‘जीवन’ –

(A) आजीविका

(B) धर्म

(C) पुत्र

(D) गंगा

 मत का अनेकार्थी शब्‍द कौन-सा है? सही विकल्‍प पर निशान लगाएँ –

(A) मानना

(B) मीत

(C) राय

(D) मनाना

 निम्‍नलिखित में से कौन – सा शब्‍द अनेकार्थ शब्‍द ‘अज’ से सम्‍बद्ध नहीं है?

(A) ब्रह्मा

(B) बकरा

(C) दशरथ के पिता का नाम

(D) कमल

 ‘पत्र’ शब्‍द का अनेकार्थक शब्‍द समूह सही है –

(A) पन्ना, पंख, मोती

(B) पत्ता, चिट्ठी, पंख

(C) पन्‍ना, साँप, पवित्र

(D) पानी, पत्र, सूर्य

 ‘शक्ति’ शब्‍द का अनेकार्थक शब्‍द समूह है –

(A) शक्ति, दुर्गा

(B) शिवा, लक्ष्‍मी

(C) शिव, साँप

(D) स्‍त्री, हनुमान

 ‘हरि’ शब्‍द का अर्थ नहीं है –

(A) विष्‍णु

(B) बन्‍दर

(C) वायु

(D) बलराम

 ‘शशांक’ शब्‍द का अर्थ नहीं है –

(A) एक राजा

(B) मोर

(C) चन्‍द्रमा

(D) हिरण

 कौनसा शब्‍द ‘पारावत’ का अर्थ नहीं देता ?

(A) सागर

(B) कबूतर

(C) बन्‍दर

(D) पर्वत

 कौनसा शब्‍द ‘वाणी’ का अर्थ नहीं देता ?

(A) सरस्‍वती

(B) जीभ

(C) रश्मि

(D) शब्‍द

 ‘वृत्ति’ शब्‍द का अर्थ नहीं है –

(A) रोजी

(B) पुनरागमन

(C) स्वभाव

(D) पेशा

 कौनसा शब्‍द ‘शिव’ का अर्थ नहीं है ?

(A) शंकर

(B) मंगल

(C) शुभ

(D) शुद्ध

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *