Hindi-English Official Words Questions

पारिभाषिक शब्‍दावली महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

(Paribhashik Shabdavali with answer)

1. किस क्रमांक में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्‍द के सामने उसका सही हिन्‍दी समकक्ष शब्‍द नहीं लिखा है?

(A) Accountancy – लेखाविधि

(B) Supplementary – पूरक

(C) Audit – लेखापरीक्षा

(D) Senior – कनिष्‍ठ

2. ‘Compensation’ का हिन्‍दी है?

(A) अनुदान

(B) क्षतिपूर्ति

(C) प्रतिपूर्ति

(D) अनुपालन

3. ‘Circular’ का हिन्‍दी है?

(A) परिपत्र

(B) अधिसूचना

(C) अतिरिक्‍त

(D) सहायक

4. ‘Bailment’ का हिन्दी है?

(A) अपराधी

(B) अपराध

(C) वकालात

(D) जमानत

5. ‘Gazette’ के लिए सही पारिभाषिक शब्‍द है –

(A) राज्‍यादेश

(B) राजपत्र

(C) राज्‍ययाय

(D) राज्‍याज्ञा

6. ‘Additional’ का हिन्‍दी है?

(A) अनुच्‍छेद

(B) अतिरिक्‍त

(C) सहयोगी

(D) सहकर्मी

7. ‘Assistant’ का हिन्‍दी पर्याय है?

(A) अतिरिक्‍त

(B) सहायक

(C) मतपत्र

(D) चुनाहुआ

8. ‘Ballot’ के लिए हिन्‍दी पर्याय होगा?

(A) चुनाव

(B) मतदान

(C) मतपत्र

(D) चुना हुआ

9. ‘Subordinate’ का हिन्‍दी समानार्थ है –

(A) सहायक

(B) उत्तराधिकारी

(C) अधीनस्‍थ

(D) पालनकर्ता

10. ‘Indecent’ का हिन्‍दी पर्याय है?

(A) अश्‍लील

(B) गंदा

(C) लज्‍जाजनक

(D) बुरा

11. ‘Unavoidable’ का हिन्‍दी है?

(A) निराकरण

(B) दुर्निवार

(C) अनिवार्य

(D) आवश्‍यक

12. ‘Conspiracy’ का हिन्‍दी है?

(A) दुरभिसंधि

(B) षडयंत्र

(C) राजद्रोह

(D) अभिसंधि

13. ‘Forwarding note’ का हिन्‍दी है?

(A) अंकेषण

(B) अग्रेषण टिप्‍पणी

(C) अंकेषण टिप्‍पणी

(D) कोई नहीं

14. ‘Accused’ का अर्थ है?

(A) उपर्युक्त

(B) अभियुक्‍त

(C) अनुपयुक्‍त

(D) अभिवक्‍ता

15. ‘सुमेलित’ सत्य है?

(A) Veto – निषेधाधिकार

(B) Taxable – परिवीक्षण काल

(C) Status – परिस्थिति

(D) Manifesto – आरोप पत्र

16. ‘समाप्‍त करना’ का अंग्रेजी शब्‍दावली है?

(A) Abolish

(B) Offence

(C) Accused

(D) Avoid

17. ‘न्यायिक’ का अर्थ है?

(A) Adoorn

(B) Judicial

(C) Accept

(D) Janpect

18. ‘Speed Limit’ का हिन्‍दी है?

(A) गतियंत्रक

(B) गतिअवरोधक

(C) गति – सीमा

(D) कोई नहीं

19. ‘Annual’ का हिन्‍दी है?

(A) वर्ष

(B) वार्षिक

(C) बाद

(D) वित्तीय

20. ‘बनना’ का अंग्रेजी पारिभाषिक शब्‍दावली है?

(A) Bonovs

(B) Bound

(C) Become

(D) Brief

21. ‘Adjourn’ का हिन्‍दी है?

(A) स्‍थापित करना

(B) स्‍थगित करना

(C) स्‍थावर करना

(D) स्‍थापना

22. ‘जनगणना’ का अंग्रेजी शब्‍दावली है?

(A) Cants

(B) Census

(C) Cancer

(D) Counter

23. ‘संवर्ग’ का अंग्रेजी शब्‍दावली है?

(A) Cadre

(B) Care

(C) Comput

(D) Came

24. ‘Academy’ का हिन्‍दी है?

(A) अकादमी

(B) आकारथ

(C) अकाम

(D) अकारण

25. ‘प्रतिनियुक्ति’ का अंग्रेजी शब्‍द है?

(A) Depart

(B) Deputation

(C) Department

(D) Delation

26. ‘चेतावनी’ का अंग्रेजी शब्‍द है?

(A) Caution

(B) Calaction

(C) Combition

(D) Conpect

27. ‘योग्यता’ शब्‍द का अंग्रेजी है?

(A) Annual

(B) Ability

(C) Accept

(D) Concept

28. ‘Abandon’ का हिन्‍दी है?

(A) तीव्रता

(B) तेज

(C) अपनाना

(D) त्‍याग देना

29. Manifesto का हिन्‍दी है?

(A) घोषणा

(B) घोषणा पत्र

(C) शिकायतपत्र

(D) अभिवादन पत्र

30. ‘Grant’ का हिन्‍दी है?

(A) छात्रवृति

(B) अनुदान

(C) अनुयोग

(D) अनुपालना

31. ‘Enemy’ का हिन्‍दी है?

(A) कारक

(B) विरोधी

(C) वस्‍तुस्थिति

(D) कोई नहीं

32. ‘जिला’ शब्‍द की अंग्रेजी शब्‍दावली है?

(A) Diss-Miss

(B) Disapeard

(C) Display

(D) District

33. ‘Bad Conduct’ का हिन्‍दी है?

(A) दुराचरण

(B) दुरवस्‍था

(C) दुरूपयोग

(D) दुर्दमीय

34. ‘विलेख’ शब्‍द की पारिभाषिक शब्‍दावली है?

(A) Deep

(B) Tenuse

(C) Appeal

(D) Delegate

35. ‘Lapse’ का हिन्‍दी है?

(A) भूलचूक

(B) अनुपयोगी

(C) सार्थक

(D) अकारण

36. ‘वयस्‍क’ का अंग्रेजी शब्‍द है?

(A) Appeal

(B) Adult

(C) Agency

(D) Accpet

37. ‘Operation’ का हिन्‍दी है?

(A) मिशन, शल्‍य चिकित्‍सा

(B) रोकथाम, खोज

(C) उपयोगी, कामलेना

(D) मानवीय, अकारथ

38. ‘Case’ का हिन्‍दी है?

(A) अकारथ

(B) प्रकरण

(C) सारांश

(D) अवधि

39. ‘ऋणी’ का अंग्रेजी शब्‍द है?

(A) Duty

(B) Daily

(C) Debtor

(D) Document

40. ‘Tenure’ का हिन्‍दी अर्थ है?

(A) आकांशा

(B) अपीलकर्ता

(C) अवधि

(D) अनुपयोगी

41. ‘Allotment’ का हिन्‍दी है?

(A) अव्‍याप्‍त

(B) अवांछनीय

(C) अनुपयोगी

(D) आवंटन

42. ‘Report’ का हिन्‍दी है ?

(A) प्रतिवेदन

(B) प्रतिक्षण

(C) प्रतिदिन

(D) प्रतिहार

43. ‘Vendor’ का हिन्‍दी पारिभाषिक शब्‍द है –

(A) गवाक्ष

(B) खिड़की

(C) विक्रेता

(D) निविदा

44. ‘निबटान’ का अंग्रेजी है?

(A) Disply

(B) Disposal

(C) Daily

(D) Direct

45. ‘Investigation’ का हिन्‍दी है?

(A) छानबीन करना

(B) देखना

(C) पूछना

(D) देखरेख करना

46. ‘Nutrition’ का हिन्‍दी है?

(A) पोषण

(B) शोषण

(C) संवेग

(D) कारक

47. ‘उत्‍प्रवासी’ का अंग्रेजी है?

(A) Emigrant

(B) Excutive

(C) Explane

(D) Enemy

48. ‘वनस्पति विज्ञान’ का अंग्रेजी है?

(A) Bibliography

(B) Bliorgy

(C) Botany

(D) Blue

49. ‘Notification’ का अंग्रेजी है?

(A) अधिकार

(B) अधिसूचना

(C) अधिपति

(D) अधिकांश

50. ‘Probation Period’ का हिन्दी है?

(A) परिवारजन

(B) परिष्‍कार

(C) परिवीक्षा काल

(D) अधातुन काल

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *